
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
———————————-
उत्तराखण्ड के बाॅडरो पर मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग..
रूड़की: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढते मामलों को लेकर उत्तराखण्ड की सरकार हरकत में आई है, उत्तर प्रदेश से जोडने वाले सभी बॉडरों पर आने वाले लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है। उत्तराखण्ड की सभी 4 सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है। उत्तराखण्ड में आने वाले सभी यात्रियों को लगी दोनों वैक्सीनों के प्रमाणपत्रों की जांच कर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम आने वालों के यात्रियों का स्वास्थ्य चैकअप भी कर रही है। जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, या जिनको अभी तक एक ही वैक्सीन लगी है, उनको दूसरी वैक्सीन की डोज भी लगायी जा रही है।
—————————————-

उप-जिलाधिकारी ने हटवाया अवैध बुध बाजार
रूड़की: उप-जिलाधिकारी ने पुलिस को साथ लेकर मछली बाजार के निकट लगने वाले अवैध बुध बाजार को हटवा दिया है। प्रशासन की टीम ने अवैध बुध बाजार पर छापा मारा, तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद प्रशासन व पुलिस के लोगों ने वहा से अवैध बुध बाजार को हटवा दिया। गौरतलब है कि उप-जिलाधिकारी अंशुल सिंह को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि मछली मौहल्ले के पास एक अवैध बुध बाजार का संचालन किया जा रहा है। यहां पर फड लगाने वालों से मुजफ्फरनगर निवासी इस्लाम नामक व्यक्ति 200 रूपये प्रति फड़ वसूल करता है। इस अवैध बुध बाजार के कारण सडक पर जाम लगा रहता है और आने जाने वाले लोगों को बडी परेशानियों का सामना भी करना पडता है। शिकायत का संज्ञान लेकर उप-जिलाधिकारी ने प्रशासन की टीम के साथ अवैध बुध बाजार को हटवा दिया है।
—————————————-
इलाज कराने आए मरीज का मोबाइल फोन चोरी…
रूड़की: रुड़की राजकीय अस्पताल में इलाज कराने आये एक व्यक्ति का किसी टप्पेबाज ने मोबाइल फोन उडा लिया, बीमार व्यक्ति ने इस बाबत पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया गुलजार निवासी ग्राम नगला इमरती रूडकी आज इलाज कराने के लिए रुड़की राजकीय अस्पताल पहुँचा था। जब वह चिकित्सक से अपना चैकअप करवाकर लौट रहा था, तो किसी टप्पेबाज ने उसका महंगा एंड्राइड मोबाईल चुरा लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच कर रही है। गौरतलब है कि राजकीय अस्पताल में काफी समय से चोरी व टप्पेबाजी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है।