
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को चाकू-तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जबकि उनका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अपना खोखा लगा रखा था। उसे उठाकर किसी अन्य व्यक्ति की जमीन में रखकर कब्जा करने का प्रयास किया, जिसको लेकर दोनो पक्षों शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। सूचना पर पहुँची पुलिज़ ने महबूब पुत्र नियाज, साहिल पुत्र महबूब निवासी बढ़ेडी राजपुतान व बाला पुत्र शरीफ निवासी फोरी नगर शांतरशाह को शांति व्यवस्था भंग करने पर 151 में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अंकित व दिनेश चौहान शामिल रहे।
वही दूसरी ओर बहादराबाद थाने पर नियुक्त चेतककर्मी पंकज बिष्ट व सौरभ बिष्ट शांतरशाह में गश्त कर रहे थे इस दौरान उनकी नजर दो संदिग्धों पर पड़ी जिनकी तलाशी लेने पर एक के पास तमंचा और दूसरे के पास चाकू बरामद हुआ। दोनो संदिग्धों को थाने लेकर पूछताछ की गई, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया गश्त के दौरान चेतककर्मियो ने आरिफ पुत्र तालिब निवासी रामपुर चुंगी रुड़की को एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस, व अजमल पुत्र मुबारिक निवासी रामपुर चुंगी रुड़की को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, चेतककर्मियों की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार हुए जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।