“हरिद्वार में कांवड़ लेने आए दो श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, चंडीपुल के पास हुआ दर्दनाक मंजर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। शुक्रवार देर रात मध्य चंडीपुल के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के निवासी थे और बाइक पर सवार होकर हरिद्वार कांवड़ लेने आ रहे थे।हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में चल रही उनकी बाइक सड़क पर असंतुलित होकर गिर गई। आशंका जताई जा रही है कि या तो अधिक भीड़ के दबाव में यह हादसा हुआ या सड़क पर फिसलन के कारण बाइक स्किड कर गई। हादसे के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की शिनाख्त……
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुरेश (26 वर्ष) पुत्र भगवान स्वरूप, निवासी शाहाबाद, थाना बबराला, जिला संभल और अरविंद (30 वर्ष) पुत्र सोमपाल, निवासी चकरपुर, थाना केला देवी, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कांवड़ लेने हरिद्वार आ रहे थे।प्रशासन ने संभाली स्थिति…..
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके हरिद्वार पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है।पुलिस कर रही जांच….
फिलहाल हादसे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।