हरिद्वार

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे मुस्लिम किशोर सहित दो नाबालिग कांवड़ियों की मौत, तीन घायल..

एक ही बाइक पर सवार थे पांचों दोस्त, बारिश में फिसलकर डिवाइडर से टकराई बाइक, दोस्ती निभाते हुए गई शादान की जान..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: हरिद्वार से एक बाइक पर गंगाजल लेकर लौट रहे पांच नाबालिग कांवड़िये डोईवाला में हादसे का शिकार हो गए। बारिश की फिसलन के कारण डिवाइडर से बाइक टकराने पर एक मुस्लिम किशोर सहित दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में भर्ती कराया गया है। मुस्लिम किशोर अपने चारों हिन्दू दोस्तों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार आया था। इस हादसे से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
————————————–
बारिश में भीगती सड़क पर टूटी दोस्ती की डोर…..रविवार शाम लगभग छह बजे, कांवड़ यात्रा से लौटते हुए पांच किशोर एक बाइक पर सवार होकर भानियावाला फ्लाईओवर के पास पहुंचे ही थे कि तेज बारिश और रफ्तार के चलते बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
————————————–
हादसे में जान गंवाने वाले किशोर…..मिथिलेश (12) पुत्र सनोज कुमार, निवासी नियर शारदा पब्लिक स्कूल, राजीव नगर, देहरादून
शादान (14) पुत्र शादाब, निवासी रिंग रोड, अपर आदर्श कॉलोनी, देहरादून
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल नाबालिग कांवड़िये…
शिवा (17) पुत्र राजू
विकास (15) पुत्र जयबली
सुमित (13) पुत्र जसपाल राणा तीनों निवासी अपर आदर्श कॉलोनी, थाना रायपुर, देहरादून के रहने वाले हैं और उपचाराधीन हैं।
————————————–
शादान चला रहा था बाइक…..कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के अनुसार बाइक शादान चला रहा था। पीछे चार दोस्त सवार थे। सभी पहली बार कांवड़ यात्रा पर गए थे और गंगाजल लेकर घर लौट रहे थे।
————————————–
एकता की मिसाल, लेकिन हादसा ले गया सब कुछ……पांचों दोस्त मिलकर कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। शादान का इस बार कांवड़ लाने का यह पहला अनुभव था। वह अपने चारों हिंदू दोस्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पैदल चला, भक्ति में लीन रहा और जल भरकर घर लौटने को निकला था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हादसे ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया।
————————————–
माहौल गमगीन, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा….
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। मोहल्ले वालों की भीड़ अस्पताल और घरों के बाहर जमा हो गई।
————————————–
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे…..पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!