अपराधहरिद्वार

हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के ठिकानों पर आतंकी कनेक्शन में छापेमारी से बढ़ी हलचल..

कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई, नीरज बवाना जैसे गैंगेस्टर एनआईए के निशाने पर, हथियारों सहित गुर्गे गिरफ्तार, राठी पर अफसरों की हीलाहवाली पर सवाल..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कुख्यात गैंगेस्टरों का आतंकी कनेक्शन ढूंढने और उनकी कमर तोड़ने के लिए एनआईए यानि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने हाल ही में आठ राज्यों में 72 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो

कई जगह हथियार भी मिले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सुर्खियों में आए कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई व दिल्ली के माफिया डॉन नीरज बवाना के साथ-साथ हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के बागपत स्थित ठिकानों पर भी दबिश डाली गई है।

फाइल फोटो

हालांकि, अभी तक गैंगेस्टरों के आतंकी कनेक्शन का खुलासा होना बाकी है, लेकिन राठी के ठिकानों पर छापेमारी से कईयों की धड़कनें बढ़ गई हैं। दरअसल, राठी कुछ दिन पहले ही नाटकीय अंदाज में दिल्ली की तिहाड़ जेल से हरिद्वार रोशनाबाद जेल शिफ्ट हुआ था।

फाइल फोटो

हाल ही में राठी के नाम से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आ गया। हरिद्वार के सिडकुल थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुटी है। हैरानी की बात यह है कि रोशनाबाद जेल पहले से ही राठी को लेकर बदनाम रही है। जेल प्रशासन भी उसे किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए पत्राचार कर चुका है, लेकिन शासन स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया।

फाइल फोटो

आला अधिकारी एक्शन लेने से क्यों बच रहे हैं, ये सवाल पहले से ही बना हुआ था, अब देश के बड़े गैंगेस्टरों के साथ ही राठी के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी ने इस सवाल को और पेचीदा बना दिया है।

फाइल फोटो

—————————————-
हाई सिक्योरिटी में चिह्नित हुआ राठी…..
हरिद्वार: आईसीजेएस यानि इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तहत गैंगेस्टर सुनील राठी को हाई सिक्योरिटी श्रेणी में चिह्नित किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। हत्या, चौथ वसूली, गैंगेस्टर जैसी धाराओं में कुल 20 मुकदमों में आठ मुकदमें हरिद्वार रुड़की क्षेत्र से संबंधित हैं। जबकि बाकी मुकदमें मुजफ्फरनगर, बागपत, मुरादाबाद व लखनऊ से जुड़े हैं। इनमें रुड़की व बागपत के दो मुकदमों में उस पर दोष सिद्ध भी हो चुका है।

—————————————-

फाइल फोटो

इसलिए कसा जा रहा शिकंजा….
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब के गैंगस्टर्स का आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के साथ लिंक सामने आया था। ये गैंगस्टर विदेशों से बड़े पैमाने पर हथियार भी मँगवा रहे हैं और टारगेट किलिंग कर रहे हैं। इसके बाद से ये देशभर के गैंगस्टर्स एनआईए के रडार पर हैं। राष्ट्रीय एजेंसी का कहना है कि आतंकी नेटवर्क के साथ-साथ उनकी फंडिंग और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म किया जाएगा।
—————————————-
10 बड़े गैंगेस्टर एनआइए के राडार पर……
इसस पहले एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत दस गैंगस्टर का डॉजियर तैयार किया था। इसमें एनआईए ने जानकारी दी थी कि गैंगस्टर के गुर्गे पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, और राजस्थान में काफी ऐक्टिव हैं और इनके गैंग कनाडा और दुबई से भी ऑपरेट किये जाते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टरों के खिलाफ यूएपीए की धारा भी लगाई थी। उत्तर प्रदेश पर भी एनआईए का पूरा फोकस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!