उत्तरप्रदेशउत्तराखंडहरिद्वार

आधी रात को खंडित हुई कांवड़, तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस, थाने से लाकर दिया गंगाजल..

मुस्तैदी से नजीबाबाद हाइवे पर टला बवाल, हरिद्वार पुलिस के मुरीद हुए शिवभक्त, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान गुरुवार आधी रात नजीबाबाद हाइवे पर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब एक बाइक सवार युवक ने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके कंधे पर रखी कांवड़ खंडित हो गई और वह घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर प्रभारी नितेश शर्मा तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ने से पहले संभालते हुए तत्काल थाने से गंगाजल मंगा कर कांवड़ियों को उपलब्ध कराया। साथ ही बाइक सवार को भी हिरासत में ले लिया।पुलिस की सतर्कता और सेवा भाव से शिव भक्त हरिद्वार पुलिस के मुरीद हो गए। उन्होंने थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया और पुलिस की व्यवस्थाओं को उत्तम बताया।
—————————————रात्रि करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल सवार ने कांवड़िये को टक्कर मार दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि करीब 20 से 25 कांवड़िए आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार युवक भी मौके पर मौजूद मिला। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी होने से दुर्घटना होना प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने सूझबूझ से काम लेते हुए कांवड़ियों को शांत किया और उन्हें थाने लाकर गंगाजल उपलब्ध कराया गया, साथ ही खाद्य सामग्री भी मुहैया कराई गई। पुलिस ने बाद में सभी कांवड़ियों को उनके गंतव्य चंदौसी (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना कर दिया। वहीं बाइक सवार को हिरासत में ले लिया।

आरोपी बाइक सवार

बाद में पुलिस ने आरोपी बाइक सवार सौरभ पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम जमालपुर आलम, धामपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मौके पर वर्तमान में शांति व्यवस्था बनी हुई है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस की इस तत्परता और सेवा भाव से शिवभक्तों ने हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!