चारधाम यात्रा से पहले बर्फीले रास्ते पर चलकर कप्तान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा..
ब्रदीनाथ धाम पहुंचकर जाना पुलिसकर्मियों का हाल चाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पार्किंग से लेकर अस्थायी पुलिस चौकी बनाने आदि के स्थान को चिह्नित किया गया। इसके अलावा श्रीबद्रीनाथ धाम पहुंचकर पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
जनपद चमोली में श्री बद्रीनाथ और सिखों के पवित्र स्थल स्थित है। जिनके कपाट खुलने में कुछ माह शेष है जिस कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने सुरक्षित यातायात के पूर्व ढांचागत योजना के मध्यनजर चमोली से श्री बद्रीनाथ तक का सफर तय किया। यात्रा रुट की बारीकियों और सवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा , बिरही बेंड चाड़ा, एवमं हेलंग के करीब आकस्मिक आवश्यकता अनुसार वन वे हेतु निर्देशित किया, दुर्घटना संभावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग एवमं मारवाड़ी से से बद्रीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने हेतु भी निर्देशित किया। यात्राकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थायी चौकियां और बूथों का निर्माण करने के निर्देश दिए। जिसमें बिरही, पीपलकोटी टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बद्रीनाथ तिराहा, साकेत तिराहा आदि शामिल है।
—————————–
दुर्घटना संभावित क्षेत्र….
बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा , बिरही बेंड चाड़ा, एवमं हेलंग गुलाबकोटी, जोशीमठ बाय पास, मारवाड़ी से बलदोड़ा
– क्षेत्रपाल स्लाइडिंग जोन, पागल नाला, गुलाबकोटी,, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन,
●अस्थायी चौकी एवमं बूथ हैतु चिह्नित स्थान बिरही, पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा,जोशीमठ पेट्रोल पंप,गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बद्रीनाथ तिराहा,साकेत
● गेट सिस्टम— बाजपुर चाडा, हेलंग, गुलाबकोटी चाडा,(आकस्मिक परस्थितियों में)
● वन वे – जोशीमठ नरसिह मंदिर मार्ग
————