
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दुकान की लाइट ठीक कर रहे एक व्यापारी को करंट लग गया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में हुई। वहीं, दूसरी तरफ ज्वालापुर में एक फैक्ट्री कर्मचारी का बेटा गंग नहर में डूब कर लापता हो गया। बालक की तलाश में जल पुलिस की टीमों ने घंटों तक पसीना बहाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
पुलिस के मुताबिक, रावली महदूद में अतुल की कपड़े की दुकान है। दुकान की लाइट खराब होने पर अतुल खुद ही मरम्मत कर रहा था। बताया गया है कि तभी अतुल को करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आजाद रावत पुत्र जसपाल उम्र 14 वर्ष निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार अपने दो दोस्तों के साथ जटवाड़ा पुल पर नहाने आया था। उसी दौरान आजाद डूब गया।
सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी मौके पर पहुंचे और जल पुलिस और फ्लड कंपनी को बुलाते हुए बालक की तलाश कराई गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जल पुलिस की टीम बालक की तलाश में जुटी हुई है।