गायत्री विहार कॉलोनी के हालात बदतर: 15 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग, ना सड़क, ना, जलनिकासी भी ठप..
जन प्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज़ कॉलोनीवासी, चुनाव के बाद कोई नहीं लेता सुध..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम सराय के समीप स्थित गायत्री विहार कॉलोनी के निवासी बीते 15 वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इस कॉलोनी में न तो पक्की सड़कें हैं, न ही नालियों की व्यवस्था और न ही जल निकासी का कोई समुचित प्रबंध। परिणामस्वरूप, बरसात के दिनों में कॉलोनी की गलियाँ कीचड़ और गंदे पानी से लबालब भर जाती हैं, जिससे संक्रामक बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर चुनाव में तमाम जनप्रतिनिधि यहाँ आकर वोट की गुहार लगाते हैं। कॉलोनीवासी उम्मीद के साथ मतदान भी करते हैं, मगर चुनाव बीतते ही कोई भी नेता उनकी सुध नहीं लेता। जनता की बार-बार की गई शिकायतें भी अनसुनी कर दी जाती हैं।
कॉलोनी निवासी नफीस, अस्मद, वसीम, मोबीन, आकिब, यूसुफ मैसूर, महमूद, सोनू अल्सर, शैगुल, एस.के. रिज़वान, इसाबुद्दीन, हारून, शहजाद, शेर आलम, शादाब कुरैशी, करीमुद्दीन और शमशुल हक़ समेत दर्जनों परिवारों ने
शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें भी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सामूहिक धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।