
चर्च में तोड़फोड़ का मामला गरमाया, चौतरफा निंदा, विपक्ष ने सरकार को घेरा….
: मुकदमे के बावजूद दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर उठे सवाल..
: विपक्ष लगा रहा चुनावी लाभ में माहौल खराब करने का आरोप..
पंच 👊 नामा
हरिद्वार/रुड़की: धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए रुड़की के चर्च में घुसकर तोड़फोड़ और हमला करने की घटना चौतरफा निंदा का विषय बनी हुई है। “सर्व धर्म के लोग घटना को दुखद और चिंतनीय बता रहे हैं। वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भीम आर्मी ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठ रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म को मानने वालों के धर्मस्थल में घुसकर ऐसी घटना करना दुखद है।

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली का कहना है कि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। इसलिए चुनाव जीतने के लिए रुड़की चर्च में तोड़फोड़ और पथरी क्षेत्र में दरगाह खादिम की झोपड़ी में आग लगाने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हुए जिले में माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाएं इंसानियत के नाम पर धब्बा हैं।
भीम आर्मी की राजनीतिक विंग आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी रुड़की चर्चा स्थल पहुंचकर घटना की निंदा की और तत्काल दोषों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
वहीं, हमले की हरिद्वार के क्रिश्चियन समुदाय ने कड़े शब्दों में निन्दा की है।

भेल मेथोडिस्ट चर्च के सेक्रेटरी जॉन्सन जेम्स ने कहा कि ये विकृत मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है कि झूठा आरोप लगा कर धर्म स्थल में लाठी डंडों के साथ घुसना और निहत्थे लोगों पर अचानक हमला कर देना। सब जानते हैं की रविवार का दिन क्रिश्चियन समुदाय के लिए पवित्र दिन होता है। जिसमें लोग प्रार्थना और आराधना करने के लिए जाते हैं। और दूसरे धर्मो के लोग भी आस्था के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते हैं तो उन पर ये झूठा आरोप लगा दिया जाता है कि धर्म परिवर्तन करा रहे है। जेम्स ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे तथाकथित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। भारत वर्ष में हर धर्म और जाति के लोगों को संविधान के तहत आजादी है।

वही दूसरी ओर रुड़की में कांग्रेस नेत्री और गढ़वाल प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने रुड़की के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है, इसलिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।