
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: युवाओं के दो गुटों में विवाद के चलते एक युवक ने अधिवक्ता के बेटे को चाकू घोंप कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक कनखल क्षेत्र में युवाओं के दो गुटों में विवाद चला आ रहा है। एक गुट से जुड़े कुछ युवक भेल सेक्टर 5 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम आए हुए थे। तभी एक युवक ने अधिवक्ता के बेटे आयुष को चाकू मारकर घायल कर दिया। साथ मौजूद युवक खुद ही घायल को अस्पताल ले गए। हालत गम्भीर देखते हुए उसे जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल आयुष अधिवक्ता प्रवीण का बेटा है। चाकू मारने वाले का नाम मोक्ष चौहान बताया जा रहा है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि घायल को हायर सेंटर रैफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।