
पंच👊नामा-ब्यूरो
भगवानपुर: सहारनपुर के पंडोली गांव से रुड़की लौट रहे एक परिवार की कार पर इकबालपुर क्षेत्र में घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया गया। करीब 15 से 20 हमलावरों ने कार को चारों ओर से घेरकर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोला। हमले में मौ. रफी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं। कार में मौजूद पांच वर्षीय बच्ची अरबा ने यह सब अपनी आंखों से देखा, जिससे वह अब भी सदमे और दहशत में है। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
—————————————-पीड़ित जहांगीर पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी सौत स्ट्रीट, रुड़की ने बताया कि 3 जुलाई की शाम वह इनोवा कार में मौ. रफी, मौलाना अरशद, मौ. असलम, इमरान और बच्ची अरबा के साथ देवबंद से रुड़की लौट रहे थे।
रात करीब 8 बजे जब वे इकबालपुर क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंचे, तभी एक कार ने अचानक सामने आकर रास्ता रोक लिया और पीछे से एक अन्य कार भी आकर खड़ी हो गई।
—————————————-
चारों ओर से बाइक सवारों ने घेरा, गाड़ी पर बरसाए डंडे और रॉड……मोटरसाइकिल सवारों समेत लगभग 15-20 हमलावरों ने कार को चारों ओर से घेर लिया और डंडों व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार हमलावरों में फरमान पुत्र स्व. मकसूद, सलमान पुत्र फरमान, हुसैन पुत्र इसरार, बब्बल पुत्र जव्वाद, आमिर निवासी नन्हेड़ा समेत कई अज्ञात लोग शामिल थे।
—————————————-
कार से घसीटकर निकाला, रॉड से हमला कर किया अधमरा……कार के शीशे तोड़ने के बाद हमलावरों ने सभी को बाहर निकालने की कोशिश की। जब मौ. रफी नहीं उतरे, तो हमलावर कार में घुस गए और उनके ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में मौ. रफी के हाथ में फ्रैक्चर, आंख के नीचे हड्डी में गंभीर चोट और तीन दांत टूट गए। शरीर पर कई जगह गहरी चोटें आई हैं।
हमले के दौरान मौ. रफी के गले से सोने की चेन और जेब से लगभग 11 हजार रुपये भी गिर गए। हमलावर उन्हें अधमरा हालत में छोड़कर मौके से भाग गए। जाते-जाते फरमान ने जान से मारने की धमकी भी दी। कार में मौजूद पांच वर्षीय अरबा ने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी, जिससे वह अभी तक सदमे में है और बार-बार डर से कांप रही है।
मौ. असलम ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रफी को पहले भगवानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
भगवानपुर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि जहांगीर की तहरीर पर फरमान, सलमान, हुसैन, बब्बल, आमिर और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।