
पंच👊नामा
रुड़की: झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे जमकर लाठी डंडे और पथराव किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस झगड़े में चार लोग घायल हुए है जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक एक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव का बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक़ एक ही परिवार के सदस्यों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा की दोनो ओर से लाठी डंडे और खूब पथराव हुआ।

जिसमे दोनो पक्षों के चार लोग घायल हुए है जिन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

घटनाक्रम ले दौरान पड़ोसी के द्वारा वीडियो बनाया गया, जिसमे पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया वीडियो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पनियाला गांव के एक ही परिवार के कुछ सदस्यों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और लाठी डंडे व पथराव किया गया, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।