उत्तराखंड

उत्तराखंड के तन्मय तिवारी बने लेफ्टिनेंट, माता पिता ने वर्दी पर लगाए स्टार..

बधाई देने वालों का लगा तांता, गाँव में खुशी का माहौल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
अल्मोड़ा: माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात प्रकाश चंद तिवारी के बेटे तन्मय तिवारी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट का ताज पहनाया गया। तन्मय के माता और पिता ने जब उनके कंधे पर स्टार लगाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा।जानकारी के अनुसार ग्राम डढूली, पोस्ट सौनी जिला अल्मोड़ा निवासी वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाश चन्द्र तिवारी के बेटे तन्मय तिवारी भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की शनिवार को सम्पन्न हुई पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में जहां खुशी का माहौल है, तो वहीं तमाम गणमान्य लोग, कार्मिक, शिक्षक, अधिकारी, विभिन्न राष्ट्रीय और प्रान्तीय संगठन, कार्मिक संघों व संगठनों के लोग तन्मय तिवारी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार को बधाई दे रहे हैं। सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए तन्मय तिवारी के पिता प्रकाश चन्द्र तिवारी, राइका महतगांव, माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और माता बीना तिवारी, कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत, जिला अल्मोड़ा में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं‌। तन्मय तिवारी के कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम से एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर आइ एम ए देहरादून में उनकी पासिंग आउट परेड में शामिल होकर माता-पिता और परिवारजनों ने इस गर्व के क्षण का अनुभव लिया। इस अवसर पर उनके ताऊ, मामा, मित्रगण और परिवार के लोग भी मौजूद थे। तन्मय तिवारी नीट, जे ई ई, बी एच यू, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में‌ अच्छे अंकों से सफल होकर चयनित हुए थे, लेकिन उन्होंने भारत माता की सेवा के लिए सेना को ही वरीयता‌ दी और जीवनपथ के रूप में चुना। बेटे को सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में अफसर बनता देख माता-पिता , परिजनों, उनके मूल ग्राम डढूली, रानीखेत के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!