लूट के बाद कैमरे में पैदल लपकते दिखे बदमाश, गिरेबान पकड़ कर खींच लाई पुलिस…
राजनीति के चस्के ने ठेकेदार को पहले बनाया कर्जदार, फिर लुटेरा
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: राजनीति भी अजीब चीज है। यह किसी को जमीदार तो किसी को कर्जदार बना देती है। मकान बनाने का ठेका लेने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के महासचिव शहजाद को राजनीति का ऐसा चस्का लगा कि वह कर्जदार हो गया। कर्ज उतारने के चक्कर में वह अपराध के दलदल में ऐसा फंसा की लुटेरा बन गया। ज्वालापुर के न्यू रामनगर में बुजुर्ग डॉक्टर दंपति की आंखों में मिर्ची झोंक कर लाखों की नकदी और जेवरात लूटने वाले शहजाद और उसके साथी राशिद के अपराधी बनने की कहानी भी घटना की तरह दिलचस्प है। लाखों की लूट को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी करीब 1 किलोमीटर तक पैदल ही फरार हुए और उसी दौरान वह कई अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो दोनों आरोपी हड़बड़ाहट में तेज कदमों से लपक कर फरार होते नजर आए। तकनीक और मैनुअल पुलिसिंग के बेहतर तालमेल से ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस और एसओजी ने 48 घंटे के भीतर न सिर्फ दोनों आरोपियों को धर दबोचा, बल्कि रकम और जेवरात की 100 फीसद बरामदगी भी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जिला पुलिस मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी, एसएसआई नितेश शर्मा, एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, हरिद्वार एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर समेत पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी।
——–
आयुर्वेद भवन दयानन्द नगरी ज्वालापुर में डा. राजेन्द्र अग्रवाल घर में ही आयुर्वेद का छोटा सा क्लीनिक चलाते हैं। शनिवार को दो बदमाशों ने घर में घुसकर डॉ राजेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी की आंखों में मिर्च झोंक दी थी और उन्हें बाथरूम में बंद करने के बाद जेवर नकदी लेकर फरार हो गए थे। पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी यूकेडी का महासचिव है और वह पहले से ही डा. राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को जानता था। वह यह भी जानता था कि ये दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति अकेले घर में रहते हैं। उसने राजनीति के चक्कर में सिर पर चढ़ा कर्ज उतारने के लिए घर के पड़ोस में किराना की दुकान चलाने वाले राशिद को अपने साथ ही मिलाया और लूट की योजना बनाई। योजना के तहत शहजाद की मोटर साईकिल शंकर आश्रम चौक के पास खड़ी कर पैदल ही लूट को अंजाम देने पहुंचे। घटना के बाद पैदल ही करीब 1 किलोमीटर चलकर बाइक तक पहुंचे। पुलिस ने उनसे 2.93 लाख रुपये की नकदी और सोने का हार मय कानों के टाॅप्स बरामद किए हैं। घटना में इस्तेमाल मोटर साईकिल भी बरामद हो गई है।
——-
पुलिस टीम
रेखा यादव स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर
प्र0नि0सीआईयू निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
प्र0नि0 चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ज्वालापुर
उ0नि0रणजीत तोमर – प्र0सीआईयू शाखा हरि0
व0उ0नि0 नितेश शर्मा ज्वालापुर
हे0कान्स0 सुन्दर सिंह सीआईयू हरिद्वार
उ0नि0 प्रवीण रावत- चौकी प्रभारी रेल
कान्स0 हरवीर सीआईयू हरिद्वार
उ0नि0 आनन्द मेहरा- चैकी प्रभारी बाजार
कान्स0 विवेक सीआईयू हरिद्वार
उ0नि0 शेख सद्दाम -ज्वालापुर
कान्स0 पदम सीआईयू हरिद्वार
कान्स0 61 प्रेम -ज्वालापुर
कान्स0 वसीम- साआईयू हरिद्वार।
कान्स0 09 रोहित-ज्वालापुर
कान्स0 मनोज-सीआईयू हरिद्वार।
कान्स0 768 वीरेन्द्र-ज्वालापुर।
कान्स0 अजय सिंह सीआईयू हरिद्वार
कान्स0 732 गणेश तोमर-ज्वालापुर
कान्स0 नरेन्द्र- सीआईयू हरिद्वार।
कान्स0 मुकेश चैहान- कोतवाली नगर हरिद्वार