“विश्व दिव्यांग दिवस पर चमका हुनर: 75 दिव्यांगजनों का भव्य सम्मान, बैंक खातों में पहुँची 8 हजार की सहायता राशि..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन रोशनाबाद स्थित ऑडिटोरियम में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और परिश्रम से पहचान बनाने वाले दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, स्व-रोजगार से जुड़े दिव्यांगजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ-साथ सेवायोजकों और प्लेसमेंट अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान रहे। उन्होंने मंच से कुल 75 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मान पत्र और मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में 8 हजार रुपये की धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की गई।
मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की अमूल्य शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी भी प्रकार से प्रतिभा और सामर्थ्य की राह में बाधा नहीं है। सरकार दिव्यांगजनों के सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने दिव्यांगजन कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी प्रत्येक आवश्यकता और समस्या के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और पुनर्वास की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
समारोह में जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुबोध शर्मा, रमेश भटेजा, डॉक्टर दीपेश चंद प्रसाद, तनवीर आलम, प्रबंधक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सहित विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन भी मौजूद रहे, जिनके चेहरों पर सम्मान और प्रोत्साहन की खुशी साफ झलक रही थी।



