
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब न पिलाने पर तमिलनाडु का बाबा हिंसक हो उठा और नेपाल के युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं, जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में मात्र 12 घंटे के भीतर बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
—————————————शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे रोडवेज बस अड्डा हरिद्वार पर तमिलनाडु निवासी बाबा शिव कुमार ने गाड़ी का इंतजार कर रहे नेपाल के यात्री भीमा पुत्र महावीर से शराब पिलाने को कहा। यात्री द्वारा मना करने पर बाबा आगबबूला हो गया और चाकू से हमला कर दिया। बचाव में भीमा के हाथ में चोट लगी। गुस्से में भीमा ने वहीं पड़े पत्थर से बाबा के सिर पर चोट मारी और भागते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच गया।
बाबा भी पीछे-पीछे पहुंचा और टिकट घर के पास सीढ़ियों पर भीमा के पेट में चाकू से वार कर दिया। आसपास मौजूद लोगों के हस्तक्षेप पर बाबा वहां से भाग निकला। घायल यात्री को जीआरपी पुलिस ने तत्काल जीडी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते इलाज मिलने से यात्री की जान बच गई और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
—————————————
मुकदमा दर्ज, बाबा जेल भेजा गया….पीड़ित यात्री की तहरीर पर जीआरपी हरिद्वार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला मु.अ.सं. 89/25, धारा 109(1), 352 बीएनएस बनाम शिव कुमार पंजीकृत किया।
—————————————घटना के बाद फरार बाबा तमिलनाडु लौटने की फिराक में था, लेकिन इंस्पेक्टर जीआरपी बिपिन चंद्र पाठक के नेतृत्व में एसआई प्रमोद कुमार की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद अदालत के आदेश पर बाबा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
—————————————
पुलिस टीम की सराहना….
कप्तान तृप्ति भट्ट ने 12 घंटे के भीतर फरार आरोपी को पकड़ने वाली टीम—एसआई प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी और कांस्टेबल जाहुल मिर्ज़ा—की सराहना की।
—————————————
आरोपी का ब्योरा….
शिव कुमार (37 वर्ष), पुत्र मारुदु पण्डि, निवासी टेनी मवटटम, थाना अल्ली नगरम, तमिलनाडु।
बरामदगी: घटना में इस्तेमाल चाकू।