अपराधहरिद्वार

शिक्षक दिवस पर शिक्षिका ने फांसी लगाकर खत्म कर ली जीवनलीला..

कथित पत्रकार के भतीजे ने दुकानदार पर फ्राइपैन से किया हमला, वीडियो वायरल..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर जब पूरे देश में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, शिक्षित समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को सराहा जा रहा था, ठीक उसी वक्त धर्मनगरी में एक शिक्षिका ने हालात के आगे मजबूर होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

काल्पनिक फोटो

शुरूआती जांच में पता चला है कि शिक्षिका का अपने पति से विवाद चल रहा था। मंगलवार को भेल में कार्यरत पति जब बेटी को स्कूल छोड़ने गए थे, उसी दौरान शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दे दी।

फाइल फोटो

शिक्षिका ज्वालापुर के भूमानंद नर्सिंग कॉलेज में प्रवक्ता थी। दूसरी तरफ, शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

जिसमें एक कथित पत्रकार का भतीजे फ्राइपैन से दुकानदार के सिर पर ताबड़तोड़ वार करता नजर आ रहा है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। उसने एसएसपी अजय सिंह से इंसाफ की गुहार लगाई है।
—————————————-
“10 साल पहले हुई थी शिक्षिका की शादी…….

फाइल फोटो

रानीपुर पुलिस को भेल अस्पताल से जानकारी मिली कि पूजा सैनी नामक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। पूजा के पति भेल कर्मचारी गौरव सैनी निवासी सेक्टर वन ने बताया कि वह अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने गए थे। वापस आकर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे से लटक रही थी।

फाइल फोटो

आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि 10 साल पहले पूजा और गौरव की शादी हुई थी। एक साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। चार दिन पहले ही पूजा अपने पति के साथ रहने आई थी।

फाइल फोटो

महिला पूजा के पिता भी भेल कर्मचारी रहे हैं और फिलहाल टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहते हैं। पूजा भूमानंद नर्सिंग कॉलेज में लेक्चरर थीं। कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
“दुकान बंद कराने का बनाया जा रहा दबाव…..

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

शहर कोतवाली क्षेत्र में चित्रा टाॅकिज के पास चाय और खाने की दुकान चलाने वाले सौरभ दुग्गल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कथित पत्रकार व उसका भतीजा काफी समय से उस पर दुकान बंद करने का दबाव बनाते आ रहे हैं। इसी रंजिश के कारण दोनों ने मिलकर धारदार हथियार व फ्राइपैन से उस पर हमला किया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट..

आरोप लगाया कि कथित पत्रकार उससे रंजिश रखता है और तीन अगस्त की सुबह उसने अपने भतीजे के साथ आकर दुकान में घुसकर सरिया नुमा धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद सड़क पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। आरोप लगाया कि दोनों ने हत्या करने की धमकी भी दी। मोबाइल फोन से किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है। सौरभ दुग्गल ने मीडिया को जारी बयान में आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जबकि वीडियो में आरोपी साफ तौर पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!