छात्रों के रोल मॉडल होते हैं शिक्षक, इसलिए शिक्षकों का व्यक्तित्व विकास ज़रूरी..
अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक ने मिलकर शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित की कार्यशाला..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण देने के लिए रविवार को शिक्षक अभिवृति के साथ संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से एंकर पैनासोनिक के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों को अध्यापन की नई तकनीकों से अवगत कराया गया। साथ ही यह भी सिखाया गया कि कक्षा में छात्रों को पढ़ाई के प्रति कैसे प्रोत्साहित किया जाए।कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप शर्मा, विशेषज्ञ डा. आदेश कुमार धारीवाल, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद, समन्वयक पिंकी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित और गणेश वंदना के साथ की। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ डा. आदेश कुमार धारीवाल ने बताया कि एक शिक्षक का संचार कौशल और व्यक्तित्व बच्चों के ज्ञान को बौद्धिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाता है। अपने शिक्षक को छात्र रोल मॉडल मानते हैं। शिक्षक कैसे पढ़ाता है, उसका व्यवहार कैसा है, बोलने और समझाने का तरीका क्या है, ये सभी बिंदु छात्रों के मन मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ते हैं। इसलिए छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए शिक्षकों का व्यक्तित्व विकास बहुत आवश्यक है। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप शर्मा ने व्यक्तित्व विकास पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है। शिक्षक अपने व्यक्तित्व से ही बच्चों के अंदर सकारात्मक कौशल विकास पैदा कर सकते हैं। डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाला व्यक्तित्व पाने के लिए हमें समय प्रबंधन का ध्यान रखना पड़ेगा। हमें अपनी दिनचर्या पर ध्यान देना होगा और हमें समय-समय पर ऐसी कार्यशाला में प्रतिभाग भी करना होगा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की शिक्षक और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। पिंकी प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। पैनासॉनिक के सीएसआर प्रतिनिधि अजित राम आर्य ने कार्यशाला में प्रतिभाग के लिए शिक्षकों काे धन्यवाद दिया। कार्यशाला का संचालन मोनिका शर्मा ने किया। उजाला सिंह, प्रीति नौटियाल, मोहिनी सिंह, रीमा धीमान, सुशीला तेजियान, वैशाली शर्मा, राखी चौहान, अवनीश कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, सागर चौहान, सचिन मौर्या और दीपक धीमान उपस्थित रहे।