हरिद्वार

सरकारी स्कूलों के “भ्रष्ट प्रधानाध्यापकों के नाम शिक्षक का खुला पत्र हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस..

मिडडे मिल का राशन बचाकर कर रहे "चिंदी चोरी" दाल में दाना नहीं, सब्जी के नाम पर सिर्फ सोयाबीन, जमीर जगाने और सिस्टम को झकझोरने का प्रयास..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अधिकांश सरकारी विभागों की तरह शिक्षा विभाग को भी भ्रष्टाचार ने बुरी तरह जकड़ा हुआ है। हद तो यह है कि कुछ भ्रष्ट प्रधानाध्यापक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों का मिड डे मील तक डकारने में शर्म नहीं कर रहे हैं।

फाइल फोटो

निर्लज्जता की हदें पार करने वाले ऐसे भ्रष्ट प्रधानाध्यापकों के नाम एक शिक्षक ने ही खुला पत्र लिखा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में व्यंग्यात्मक कटाक्ष और आलोचना करते हुए भ्रष्ट प्रधानाध्यापकों का जमीर जगाने का प्रयास किया गया है।

फाइल फोटो

इस पत्र ने जहां सिस्टम को झकझोर कर रख दिया है, वहीं एक नई बहस भी सोशल मीडिया पर छेड़ दी है। शिक्षक होने के बावजूद अपने ही विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों को आईना दिखाने वाले शिक्षक डॉ. शिवा अग्रवाल की हिम्मत और जुनून को “पंच👊नामा….” सलाम करता है।
————————————–
वायरल हो रहा पत्र……..
“भ्रष्ट प्रधानाध्यापकों के नाम खुला पत्र…….

फाइल फोटो: सोशल मीडिया

सभी भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधानाध्यापकों को मेरा तिरस्कार भरा नमस्कार। उम्मीद करता हूँ उम्र के साथ आपका ब्लड प्रेशर, शुगर एवं जोड़ो का दर्द असामान्य होगा। यदि सबकुछ ठीक भी चल रहा होगा तो वह जल्द ही और खराब हो ऐसी मेरी प्रार्थना है। अप्रिय मित्रों स्वर्ग और नर्क किसी ने नहीं देखे हैँ। जो तुम विद्यालयों में भ्रष्टाचार मचाकर खुद को भगवान/ अल्लाह के यहाँ प्रसाद चढ़ाकर पाक साफ समझते हो उसका लेखा जोखा सब तैयार है।

फाइल फोटो: डॉ शिवा अग्रवाल

बच्चों के हक़ का जो पैसा तुम बिन डकार के निगल रहे हो वह पूरी जिंदगी में सिर्फ एक झटका देगा और तुम्हारी साँसे ऊपर की ऊपर नीचे की नीचे रह जायेगी। आप सोच रहे होंगे की आज ऐसा क्या हो गया कि मुझे आपके नाम खुला पत्र लिखने कि जरुरत क्यों पड़ी तो मजमून यह है कि आपने चिन्दी मारी चोर बाज़ारी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैँ।

फाइल फोटो

बच्चों के चावल बचाकर डीलर से कमीशन, पतली पतली बिना मसालों कि दाल, मेनू से सब्जी का अकाल और अतिरिक्त पोषण को खाकर जो आप खुद का पोषण कर रहे हो वह आपको निश्चित ही कुपोषण प्रदान करेगा। आदमी का कर्म उसके साथ जाता है। मंदिर मस्जिद में भगवान और अल्लाह को रिश्वत देने से तुम क्या समझते हो बच जाओगे तुम नहीं तो आने वाली पुश्तों को इसका हिसाब देना होगा।

फाइल फोटो: डॉ शिवा अग्रवाल

क्योंकि इस बच्चों के पैसों को डकारकर तुम अपने बच्चों को ही तो खिला रहे हो। इन बच्चों को क्यों पाप का भागीदार बना रहे हो। हमारे कार्यस्थल पर पढ़ने आने वाले बच्चों से हमारा घर चलता है और हमारा पेट उससे भी नहीं भर रहा तो बेईमानी के पैसों से क्या ही भरेगा। दाल बनेगी तो उसमे दाना नहीं, सब्जी बनेगी तो सिर्फ सोयाबीन।

फाइल फोटो

कोई मानक नहीं बस मानक है तो 06.23 पैसे में से कितने बच जाएं। अतिरिक्त पोषण के 5 रुपये में या तो खर्च नं हों, और यदि हों भी तो आधे। आखिर बेईमानी की भी कोई हद होती है। वो तो भला हो व्यवस्थापकों का जो खिचड़ी बंद कर दी वरना प्रतिदिन का मेनू यही था।

फाइल फोटो: पैसे

कितना पैसा बटोरोगे भाई, बिल्डिंग, इको क्लब, किचन गार्डन, लघु वृहद मरम्मत, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, बच्चों की वर्दी, जूते-बैग में कमीशन, सब बिल बाउचर में तीन तेरह। हद की भी हद होती है। पैसा ठिकाने लगाकर जो तुम सहायकों को एक एक रुपये की फोटोकॉपी, स्टेशनरी के लिये तरसाते हो यह भी तुम्हारा कुकर्म है।

फाइल फोटो

याद रखिये तुम्हारा अस्तित्व इन बच्चों से ही है। इनके हक को मारने से तुम्हारा भला नहीं हो सकता। अब भी वक़्त है सुधर जाओ और अपने भ्रष्ट पापों का प्रायश्चित करो। नवरात्र में घर में कन्या जिमाकर, हज करके खुद को हाजी कहकर कुछ होने वाला नहीं।

फाइल फोटो

इस भ्रष्ट आचरण को बदलो चारो धाम मक्का मदीना सब यंही हैँ। मुझे पता है मेरी बात आपको अच्छी नहीं लगेगी। अच्छी लगने के लिये यह पत्र लिखा भी नहीं। मकसद है कि शायद कुछ कि अंतर्रात्मा जाग जाए और हमारे स्कूलों के बच्चों का भला हो।

फाइल फोटो: डॉ शिवा अग्रवाल

“अल्प आशा में अच्छे की कामना के साथ डॉ. शिवा अग्रवाल…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!