
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी।
पंचनामा
रुड़की
————————————-
हरियाणा से ईद मनाने मायके आयी विवाहिता लापता…
रूड़की: 5 दिन पहले हरियाणा से ईद मनाने के लिये अपने मायके आयी विवाहिता सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी, इस बाबत उसके भाई ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस लापता विवाहिता की तलाश कर रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम ढण्डेरा का है। पुलिस ने बताया कि बीती 3 मई को वसीमा पत्नि नसीम निवासी यमुना नगर हरियाणा ईद मनाने के लिये अपने मायके ग्राम ढण्डेरा आयी थी। इसी दौरान 3 वह कपडे खरीदने के लिये सिविल लाइन आयी और वापस नही लौटी। विवाहिता के परिजनों ने उसकी काफी तलाश भी की लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। उसके भाई वसीम अहमद ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर उसे तलाश किए जाने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है और लापता की तलाश में जुटी है।
—————————————-
प्रेमिका का आरोप, दो साल से था अफेयर, अब प्रेमी शादी से मुकरा…
रूड़की: गाँव के ही एक युवक पर युवती ने शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दो साल से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवक ने शादी का वादा किया था लेकिन अब वह शादी से मुकर गया है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली रूडकी क्षेत्र का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि गाँव की एक युवती का प्रेम सम्बन्ध गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था। युवक ने युवती को जल्दी ही शादी करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गया।युवती ने तहरीर दी है जिसपर जांच की जा रही है।