अपराधहरिद्वार

मंदिर का पुजारी रहस्यमय हालात में गायब, नहर किनारे मिली बाइक…

तलाश में पुलिस ने गंगनहर में चलाया सर्च अभियान...

इस खबर को सुनिए

जगदीश शर्मादेशप्रेमी!

लापता मन्दिर के पुजारी को गंगनहर में किया तलाश…

रूड़की: जल पुलिस व एनड़ीआरएफ की टीम ने आज लापता मन्दिर के पुजारी को गंगनहर में दिन भर तलाश किया।लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग सका। मामला कोतवाली सिविल लाइन का है। गौरतलब है बीती 6 अगस्त को सिविल लाइन स्थित सिद्धेश्वर शिव मन्दिर का पुजारी श्वेत शान्डिल्य सन्दिग्ध परिस्थतियों में घर से लापता हो गया था। अगले दिन उसकी बाईक गंगनहर किनारे सोलानी पुल के पास खड़ी मिली थी। उसके परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी कोतवाली सिविल लाइन में दर्ज कराई गई थी। इस बाबत पुलिस व जल पुलिस श्वेत शान्डिल्य की बरामदगी के लिये कई बार गंगनहर में सर्च अभियान चला चुकी है।
—————————————-
जालसाज की तलाश में कानपुर सैंट्रल पुलिस पहुँची रूड़की..

रूड़की: जालसाज की तलाश में आज कानपुर सैंट्रल थाने की पुलिस ने रूड़की में दबिश दी, मगर जालसाज पुलिस के हत्थे न चढ सका। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम ढंडेरा का है। घटना की बाबत कानपुर सैंट्रल थाने की पुलिस ने बताया कि मौहल्ला अशोक नगर रूडकी निवासी आरोपी राकेश भट्ट, व उसके कई साथियों ने रेलवे में टीटी भर्ती के लिए कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी की थी, जिस सम्बंधन में कानपुर सैंट्रल थाने में जालसाजी का मुकदमां 10 जून 2021 को दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी लेकिन वो हत्थे नही चढ़ पाया।
—————————————-
छेड़छाड़ से नाबालिग किशोरी परेशान…..

रूड़की: काफी दिनों से छेड़छाड़ के कारण एक नाबालिग किशोरी परेशान थी, पड़ोस में रहने वाला एक युवक उस किशोरी को स्कूल जाते-आते परेशान करता था। इस बाबत किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामला कोतवाली गंगनहर के गांव मतलबपुर का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि ग्राम मतलबपुर निवासी एक नाबालिग किशोरी जब स्कूल व टयूशन के लिये निकलती है, तो पड़ोस में रहने वाला एक मनचला उसे परेशान करता रहता है। पिता की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!