अपराधहरिद्वार

हरिद्वार में एनकाउंटर सीरीज़ से गौ तस्करों में दहशत, पुलिस का इकबाल बुलंद..

पुलिस की सराहना के साथ-साथ मांग भी उठा रहे लोग, नस्लें बरबाद करने वाले नशे के धंधेबाजों से भी गोली की भाषा में बात करे पुलिस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: जिले में एक के बाद एक मुठभेड़ की 3 दिन के भीतर दो घटनाओं से हरिद्वार और पड़ोसी जिलों के गौ तस्करों में दहशत फैली हुई है। साथ ही पुलिस का इक़बाल बुलंद है।

फाइल फोटो

मुठभेड़ के दौरान गोली लगने और भागने का प्रयास करने पर टांग टूटने से चारों तस्कर अब जीवन भर इस धंधे के लायक नहीं रहेंगे।

फाइल फोटो

गौकशी और गौ तस्करी करने वालों में पुलिस की दहशत को लोग अच्छा मान रहे हैं। बेशक यह समाज हित में है। इसलिए लोग खुलकर हरिद्वार पुलिस की सराहना भी कर रहे हैं।

फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई को बड़ा कदम मानते हुए यह मांग भी उठा रहे हैं कि बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक जैसे जानलेवा नशे की खेप लाकर हरिद्वार जिले के युवाओं का जीवन बर्बाद करने और नस्लें तबाह करने वाले तस्करों पर भी इसी अंदाज में नकेल कसी जानी चाहिए।

फाइल फोटो

इतना ही नहीं, आमजन में जहां-जहां मुठभेड़ की चर्चा हो रही है, वहां-वहां लोग इस बात पर भी एकमत है कि गौ तस्करों की तरह नशा तस्करों का भी गोली से स्वागत होना चाहिए।
————————-
“गौकशी की तरह नशे का धंधा भी नासूर…….

फाइल फोटो

गौकशी और गौतस्करी की तरह नशे का धंधा भी जिले में नासूर बन चुका है। शहरी से लेकर सुदूरवर्ती गांवों और दुर्जन बस्तियों तक स्मैक का जानलेवा नशा पहुंच चुका है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान अजय सिंह की अगुवाई में हरिद्वार जिले की पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बेहतरीन कार्य कर रही है। हाल के दिनों में पुलिस टीमों ने एसओजी की मदद से कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

फाइल फोटो

गौ तस्करों से हाल के दिनों में हुई मुठभेड़ की घटनाओं में लोग इस बात पर आश्चर्य नहीं जता रहे हैं कि गाय तस्करी करने वालों ने पुलिस पर गोली क्यों चलाई,

फाइल फोटो

बल्कि व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर कई लोग पुलिस की कार्रवाई को अच्छा कदम बताते हुए यह मांग उठा रहे हैं कि इसी पैटर्न पर नशा तस्करों का भी इलाज होना चाहिए।
—————————–
“इधर निशाने पर बेजुबान, उधर नौजवान……..

फाइल फोटो

गौ तस्करी और गौकशी करने वाले लोग एक बेजुबान की जान ले रहे हैं। इसी तरह नशा तस्करी करने वाले लोग नौजवानों की नसों में जहर घोलकर नई नस्ल उजाड़ते हुए देश का भविष्य चौपट कर रहे हैं।

फाइल फोटो

पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सैकड़ों की संख्या में नौजवान अकाल मौत का शिकार हुए हैं। जबकि हजारों की तादाद में युवा धीमा जहर लेकर मौत के मुहाने पर खड़े हैं।

फाइल फोटो

लिहाजा लोगों की यह मांग जायज है और पुलिस कप्तान अजय सिंह के तेवरों को देखते हुए उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हरिद्वार की जांबाज पुलिस नशे के धंधेबाजों से भी गौ तस्करों की तरह गोली की भाषा में जवाब देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!