“दिव्य और भव्य संपन्न होगा 2027 का हरिद्वार कुंभ, “मोदी-धामी सरकार व अखाड़ा परिषद पूरी तरह तैयार..
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कुंभ का विरोध करने वालों को बताया सनातन विरोधी, कुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का दावा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 2027 के हरिद्वार कुंभ को लेकर कुछ संतों की ओर से की गई बयानबाजी के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और राज्य सरकार ने इसे दिव्य और भव्य स्वरूप देने का संकल्प दोहराया है।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्पष्ट कहा कि आगामी कुंभ मेले में भव्यता और व्यवस्था का नया मानक स्थापित किया जाएगा। सरकार और अखाड़ा परिषद किसके लिए पूरी तरह तैयार है उन्होंने दावा किया कि कुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। जिससे एक बार फिर सनातन पूरे विश्व में अपनी पताका फहराएगा।
—————————————-
कुंभ का विरोध करने वाले सनातन विरोधी—श्रीमहंत….
श्रीमहंत ने कहा कि कुंभ और अर्द्धकुंभ को लेकर अनावश्यक विवाद खड़ा करने वाले तत्व सनातन संस्कृति पर प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिबद्धता के चलते 2027 का कुंभ हर दृष्टि से ऐतिहासिक होने जा रहा है।
—————————————-
कुंभ को प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर भव्य रूप….
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की पूर्ण सहभागिता के साथ अखाड़ा परिषद ने भी तैयारियों को अंतिम स्वरूप देना शुरू कर दिया है।
अखाड़ों की पेशवाई, शाही स्नान और धार्मिक अनुष्ठान भव्यता के साथ संपन्न कराए जाएंगे। परिषद उज्जैन और नासिक महाकुंभ की तैयारियों पर भी समानांतर रूप से कार्य कर रही है।
—————————————-
50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान…..
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने दावा किया कि इस बार हरिद्वार कुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। उनका कहना है कि यह कुंभ न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक और वैश्विक स्तर पर सनातन परंपरा की प्रतिष्ठा को नए आयाम देगा।
—————————————-
मुख्यमंत्री से होगी विस्तृत वार्ता…..
अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। इससे पहले परिषद की बैठक में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और शाही स्नान, व्यवस्थाओं तथा अखाड़ों की आवश्यकताओं पर निर्णय लिया जाएगा।
—————————————-
समारोह में पद्म सिंह का सम्मान….
कार्यक्रम के दौरान श्रीमहंत ने संघ के पद्म सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।



