गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों की 40वीं वाहिनी पीएसी व एसडीआरएफ के जवानों ने बचाई जान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्रावण कांवड़ मेले के दौरान शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर दो कांवड़िये गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। गनीमत रही कि मौके पर तैनात 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम और एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू कर दोनों की जान बचा ली।पहली घटना सुबह आठ बजे हाथीपुल क्षेत्र में हुई। गंगा स्नान के दौरान आगमपुर, बिहार निवासी कांवड़ यात्री अंकित कुमार, पुत्र सुधीराम गंगा की तेज धार में बहने लगा। मौके पर मुस्तैद 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की आपदा राहत टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम में शामिल बिशन सिंह खड़का (अपर प्लाटून कमांडर), अनिल पाल, सुनील सिंह, नितेश नौटियाल और राकेश कंडियाल ने साहसिक प्रयास करते हुए अंकित को सकुशल बाहर निकाला। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसके साथियों को सौंप दिया गया।
दूसरी घटना ओम पुल के पास बैरागी घाट पर सामने आई। यहां एक कांवड़िया गंगा में छलांग लगा बैठा। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था। वह बहाव में दूर तक बह गया। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम में शामिल जवान गुड्डू कुमार और चंदन ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगाई और युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। युवक की पहचान सुशांत सिंह (33), निवासी पानीपत, हरियाणा, पुत्र मकान सिंह के रूप में हुई है। रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक आशीष त्यागी, हेड कांस्टेबल राकेश रावत, खीम सिंह, आरक्षी प्रदीप कुमार, गुड्डू कुमार, चंदन, विक्रम और चालक आनंद शामिल रहे।