पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले आरोपी ने पथरी थाने के चेतक पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। युवक ने दबंगई दिखाते हुए पहले तो पुलिस चौकी चलने से साफ मना कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जोर दिया तो उसने हमला कर दिया।
युवक ने एक सिपाही को मुक्का मारा और दूसरे की वर्दी फाड़ते हुए पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। जिससे सिपाही घायल हो गया। पीड़ित युवक और पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी अर्जुन निवासी कटारपुर के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि आरोपी को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है, इसलिए उसने पुलिसकर्मियों पर हमला करने का दुस्साहस दिखाया है।
वहीं, पुलिसकर्मियों पर हमले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
—————————————-
“ज्वालापुर में काम करता है अभिषेक……
नसीरपुर कलां निवासी अभिषेक ज्वालापुर सेक्टर टू बैरियर पर स्थित संजीव क्रॉकरी स्टोर पर काम करता है। रात के समय वह दुकान से अपने घर नसीरपुर कला जा रहा था। कटारपुर तिराहे के पास तीन युवकों ने उसे घेर लिया और नीचे गिराकर उसकी पिटाई की।
जिससे अभिषेक के सिर में गम्भीर चोट आई। उसने एक हमलावर को पहचान लिया। तहरीर में युवक का नाम अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र कुमार ग्राम कटारपुर बताया। इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार ने बताया कि अभिषेक की शिकायत पर अर्जुन व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
—————————————-
“सिपाही को मारा मुक्का, दूसरे पर पत्थर से हमला…..
कांस्टेबल सुरेश ने तहरीर देकर बताया कि अभिषेक निवासी नसीरपुर कलां ने चौकी पर आकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की थी। जिस पर वह और कांस्टेबल आदेश चौहान के साथ कटारपुर तिराहे पर पहुंचे। जहां काफी लोग इकट्ठा थे। पीड़ित ने बताया कि वह अर्जुन को जानता है। सिपाही ने बताया कि जब उन्होंने अर्जुन को पुलिस चौकी चलने को कहा तो उसने कांस्टेबल आदेश चौहान को मुक्का मार दिया।
सुरेश ने बताया कि जब उसने युवक को काबू करने की कोशिश की तो उसने वर्दी फाड़ दी व पत्थर से जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर हमला कर दिया। जिससे सिर पर काफी गम्भीर चोट आयी है और इसके बाद अर्जुन मौक से फरार हो गया।
सिपाही ने अपना मेडिकल भी कराया है। आरोपी अर्जुन के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।