
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: दो पक्षों में मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी अपने घर की छत पर चढ़ गया और ईंटें बरसा दी। गनीमत रही कि पुलिस और रास्ते से गुजर रहे राहगीर उसके हमले में बाल-बाल बचगए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। घटना पथरी क्षेत्र के इब्राहिमपुर की है। वहीं, पथरी क्षेत्र के बादशाहपुर में एक युवक पुलिस व प्रशासन की सयुंक्त टीम से उलझ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पिछले महीने इब्राहिमपुर गांव में अरविंद और सागर पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों तरफ से क्रास मुकदमा दर्ज किया था।

कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सागर फरार चल रहा था। शुक्रवार को कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवेंद्र तोमर आरोपी को पकड़ने के लिए इब्राहिमपुर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस को देखकर सागर अपने घर की छत पर चढ़ गया और ईंट पत्थर फेंकने लगा।

जिससे अफरा तफरी मच गई। पुलिस के साथ ही कई राहगीर भी हमले में बाल-बाल बचे। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार उसे दबोच लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवेंद्र तोमर ने इसकी तस्दीक करते हुए बताया कि आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में किसी को चोट नहीं आई है। उसका चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लक्सर में खुली नौ अपराधियों की हिस्ट्रीशीट
एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर अपराध की रोकथाम के लिए लक्सर क्षेत्र में नशे की तस्करी, लूट, चोरी, नकबजनी आदि आपराधिक घटनाओं में लिप्त नौ पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई।

लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से अपराधिक घटनाओं में लिप्त ऐसे सक्रिय अपराधियों को चिन्हित किया गया, जिनके खिलाफ पूर्व में लक्सर समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। ऐसे 9 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। आरोपियों को चिन्हित करने का कार्य अभी जारी है।
——-–——–
नाम पता आरोपी
*1*. जुल्फकार उर्फ बिल्लू पुत्र खलील निवासी ग्राम खडन्जा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*2*. अरशद पुत्र फैय्याज निवासी गढी संघीपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*3*. सरफराज पुत्र नवाब निवासी मौ0 ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
*4*. अहसान उर्फ मोटा पुत्र असलम निवासी मौ0 खाराकुंआ सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*5*. सहबास पुत्र शकील निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार
*6*. अरशद उर्फ चुंडी पुत्र गुलजार निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
*7*. आकील पुत्र मकसूद निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार
*8*. फरमान पुत्र फुरकान निवासी-ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार
*9*. उस्मान पुत्र जब्बार निवासी- ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार