गन्ने का जूस बेच रहे युवक का हाथ मशीन में आया..
ज्वालापुर में मशीन की सफाई करने के दौरान हुआ हादसा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के मंडी का कुआं चौक पर गन्ने का जूस बेच रहे युवक का हाथ मशीन में आ गया। हादसा मशीन की सफाई करने के दौरान हुआ। चलती मशीन में सफाई के दौरान युवक का हाथ अंदर कितना चला गया और बुरी तरह चकनाचूर हो गया। जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। जूस लेने वाला व्यक्ति खुद घायल युवक को अपनी बाइक पर बैठा कर अस्पताल ले गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। मूल रूप से बिजनौर का निवासी एक युवक गन्ने का जूस बेचने का काम करता रहा है। वह ज्वालापुर के अहबाबनगर कॉलोनी में रहता है। शुक्रवार की दोपहर जुमा के बाद वह मंडी का कुआं पर गन्ने का जूस बेच रहा था। तभी एक व्यक्ति जूस लेने पहुंचा।
उसी दौरान युवक मशीन की सफाई करने लगा और उसका हाथ अंदर रिश्ता चला गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और जूस खरीदने वाला युवक ही उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अस्पताल लेकर गया। प्रत्यक्षदर्शी नईम मंसूरी ने बताया कि युवक का हाथ मशीन में आकर पूरी तरह लहूलुहान हो गया है। उसकी हड्डियां भी चकनाचूर हो गई हैं।