अपराधहरिद्वार

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 30 हजार जुर्माना भी ठोका..

कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस की प्रभावी विवेचना और पैरवी से पीड़िता को मिला न्याय..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार : बहादराबाद क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 साल की सजा और 30 हजार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया है। करीब तीन साल पुराने इस मामले में बहादराबाद पुलिस की सक्रियता और सख्त पैरवी रंग लाई। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया और पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाए।
————————————–
ऐसे हुआ था मामला दर्ज……22 नवंबर 2022 को बहादराबाद थाने में नाबालिग लड़की के घर से बिना बताए चले जाने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में नाम सामने आया ऋतिक पुत्र दिनेश निवासी ग्राम कपसा कला, थाना पिसावा, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। आरोपी हरिद्वार सिडकुल स्थित कंपनी में नौकरी करने आया था और अपने भाई के साथ वहीं रहता था। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर गांव ले जाकर गन्ने के खेतों में छिपाया और कई दिनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। 9 दिसंबर 2022 को पीड़िता को बरामद कर मेडिकल कराया गया और न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए।
————————————–
गिरफ्तारी और सबूत जुटाने की कार्रवाई…..तत्कालीन थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 जनवरी 2023 को 450 किलोमीटर दूर सीतापुर (यूपी) से आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया। इसके बाद उसे पोक्सो कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसका न्यायिक रिमांड स्वीकृत हुआ। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाकर उन्हें विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून भेजा गया। विवेचना अधिकारी महिला उप निरीक्षक पूनम प्रजापति ने हर पहलू को गंभीरता से जांचते हुए पुख्ता सबूत जुटाए और आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया।
————————————–
प्रभावी पैरवी से मिला न्याय…..अभियोजन पक्ष ने गवाह और साक्ष्य कोर्ट में मजबूती से पेश किए। पूनम प्रजापति की गहन विवेचना और प्रभावी पैरवी का ही परिणाम रहा कि कल 29 अगस्त 2025 को माननीय पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष की कठोर कारावास और 30 हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई।
————————————–
पुलिस को मिली बड़ी सफलता….इस फैसले को बहादराबाद पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। तत्कालीन थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और विवेचना अधिकारी पूनम प्रजापति की मेहनत से पीड़िता को न्याय मिला। पीड़िता के परिवार ने पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »