पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्यामपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने चेकिंग और गश्त के दौरान पुलिस ने 301 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में नशे के कई धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों की दर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, उसके पास से 301 ग्राम चरस बरामद हुई।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वीर सिंह पुत्र जंगली सिंह है जो ग्राम गैण्डीखाता, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार का रहने वाला है। पुलिस ने 301 ग्राम चरस जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि तस्कर लंबे समय से क्षेत्र में चरस की अवैध बिक्री में लिप्त था। अब उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है और अन्य तस्करों की पहचान के लिए कार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक मनोज रावत, कांस्टेबल राहुल देव व कांस्टेबल रमेश सिंह शामिल रहे।