
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कमेटी के नाम पर लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए डेयरी संचालक को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा। उसके पकड़े जाने भनक लगते ही सिडकुल, बहादराबाद, रानीपुर कोतवाली और ज्वालापुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पीड़ित अपने पैसे लेने के लिए थाने में ही पहुंच गए।

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र में दूध की डेरी चलाने वाले सत्यप्रकाश ने सिडकुल क्षेत्र में कमेटी डाली हुई थी। कुछ दिन पहले वह डेयरी के लेनदेन और कमेटी के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हो गया था। अभिषेक चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर की शिकायत पर सिडकुल थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रानीपुर कोतवाली में भी सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ कई पीड़ितों ने शिकायत की थी। गुरुवार को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने 20 लोगों से लाखों रुपये लेने की बात कबूल की है। उससे पूछताछ चल रही थी कि लोगों को पकड़े जाने की भनक लग गई। एक दूसरे को सूचना देकर बड़ी संख्या में लोग अपने666 पैसे मांगने थाने पहुंच गए। उन्हें पुलिस ने बमुश्किल समझाया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते नौ जून की शाम वह अपने घर पर अकेली थी। तभी गांव निवासी दो भाई सागर और मीर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए और उसे छुड़ाया। तब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। रानीपुर कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।