प्रशासन ने दुकानों से हटवाया कब्जा, पुलिस ने नशेड़ियों को खदेड़ा…
पंच👊नामा-पिरान कलियर: हज हाउस मार्ग स्थित चार दुकानों को दरगाह प्रशासन, तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कब्जामुक्त कराया, इस दौरान कब्जाधारियों को सख्त चेतावनी देते हुए नियमानुसार ही दूकानों के आवंटन में भाग लेने की बात कही गई। इसी दौरान टीन शैड में हुए अतिक्रमण पर पुलिस ने सख्ती करते हुए टीन शेड को खाली कराया। जुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे नशेड़ियों को भी खदेड़ा गया।
जानकारी के अनुसार रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर तहसील प्रशासन व दरगाह प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ हज हाउस मार्ग स्थित चार दुकानों से कब्जाधारियों को हटवाया, इस दौरान पुलिस प्रशासन ने दरगाह के सामने लगे टीनशेड में हुए अतिक्रमण को भी खाली कराया, रैनबसेरे का जायजा लेते हुए जुग्गी झोपडी डालकर रह रहे नशेड़ियों को भी खदेड़ा, साथ ही अतिक्रमण धारको को दोबारा अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई। कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक मौ. शफीक ने बताया कि इन दुकानों को 11 माह के लिए किराए पर दी गई थी लेकिन दुकानदार समय पूरा होने के बावजूद भी दुकाने खाली नही कर रहे थे, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर अपर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने दुकानों को कब्जा मुक्त कराया है। वही कलियर थाना प्रभारी धनमेंद्र राठी ने बताया कि टीनशेड, रैनबसेरा आदि पर लोगो ने अवैध कब्जा कर फड़, अस्थाई दुकाने लगाई हुई थी जिनको खाली कराया गया है। इसके साथ ही रैनबसेरे के पास झोपड़ी डालकर रह रहे नशेड़ियों को भी खदेड़ा। उन्होंने बताया टीनशेड में हुए अतिक्रमण से जहां व्यवस्था बिगड़ रही थी तो वही आसामाजिक तत्व ने शरण ले रहे थे, जिसके मद्देनजर टीनशेड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान तहसील प्रशासन की टीम, दरगाह प्रशासन की टीम समेत कलियर थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही।