उत्तराखंड

“गांव-गांव पहुंचा प्रशासन, जन-जन की समस्याओं का मौके पर समाधान..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को साकार करने को न्याय पंचायतों में लगे शिविर..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस विजन को धरातल पर उतारने की दिशा में अल्मोड़ा प्रशासन ने ठोस पहल की है, जिसमें शासन की योजनाएं सीधे आमजन तक पहुंचें और लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसी सोच के तहत जनपद में प्रशासन गांव की ओर अभियान को तेज किया गया है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह के निर्देशन में न्याय पंचायत स्तर पर प्रशासनिक शिविरों का क्रमवार आयोजन शुरू हो गया है।इसी क्रम में जनपद के 11 विकासखंडों की 13 न्याय पंचायतों में शिविर लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। शिविरों में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छह मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देशों के साथ भेजा गया।न्याय पंचायत सल्ला भाटकोट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भल्यूटा में आयोजित शिविर में मुख्य विकास अधिकारी राम जी शरण शर्मा ने प्रतिभाग किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि पात्र व्यक्ति तक उसका वास्तविक लाभ पहुंचे।सुविधाएं और समाधान एक ही छत के नीचे…..
शिविरों में समाज कल्याण विभाग ने पात्र लाभार्थियों को एक व्हीलचेयर और दो छड़ियां दीं। दो वृद्धावस्था पेंशन और एक दिव्यांग पेंशन के नए आवेदन भी लिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 33 ग्रामीणों को चिकित्सीय परामर्श और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराईं। आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग की ओर से 44 लोगों को उपचार और परामर्श दिया गया। डेरी विकास विभाग ने 56 लोगों को पशुपालन संबंधी जानकारी और दवाइयां दीं।खाद्य विभाग ने एक यूनिट का निरस्तीकरण किया और तीन नई यूनिट जोड़ीं। राजस्व विभाग ने 15 भूमि प्रमाणपत्र जारी किए और एक नाम संशोधन का कार्य पूरा किया। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि शासन की योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य के साथ न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को समय, धन और श्रम की बचत हो रही है। अभियान को लगातार प्रभावी बनाया जाएगा।ग्रामीणों में दिखा भरोसा……
कार्यक्रम में डीएफओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी, पुलिस उपाधीक्षक जीडी जोशी, खंड विकास अधिकारी ललित कुमार महावर, मंगल सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार और प्रशासन की मौजूदगी गांव में होने से उन्हें अपनी बात रखने का सीधा मंच मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!