“पिरान कलियर में अवैध मजार पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, भारी सुरक्षा के बीच हटाया गया निर्माण..

पंच👊नामा
रुड़की: धामी सरकार के सख्त निर्देशों के तहत अवैध धार्मिक निर्माणों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पिरान कलियर क्षेत्र में बनी एक मजार को प्रशासनिक टीम ने ध्वस्त कर दिया। लंबे समय से बिना अनुमति बनाए गए इस धार्मिक ढांचे को हटाने की कार्रवाई संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंजाम दी।
प्रशासन की ओर से मिली चेतावनियों और नोटिसों के बावजूद सख्ती दिखाते हुए सुबह से ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर तैनात कर दी गईं।
किसी भी प्रकार की बाधा या तनावपूर्ण स्थिति न बनने पाए, इसके लिए अधिकारियों ने पूरे ऑपरेशन की पल–पल मॉनिटरिंग की। सूत्रों के अनुसार, अब्दाल साहब की दरगाह के पास बनी इस मजार को जेसीबी से ध्वस्त कर कार्रवाई को अंतिम रूप दिया गया।
डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर में धार्मिक स्थलों पर अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान जारी है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि चिन्हित संरचनाओं पर जल्द ही और भी कार्रवाई हो सकती है।
कार्रवाई के दौरान रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक राम शेट, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह, एसएसआई बीएस चौहान सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। शांतिपूर्ण माहौल में कार्रवाई पूरी होने के बाद टीम वापस लौटी।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक राम शेट ने बताया “अवैध निर्माण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रशासन पहले ही कई बार चेतावनी दे चुका था, और उन्हें मान्य न्यायालय के आदेशों से अवगत कराते हुए सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कानून के दायरे में रहते हुए जिलेभर में चिन्हित अवैध धार्मिक संरचनाओं पर अभियान आगे भी चलता रहेगा।



