कथित पत्रकार ने ठेकेदार से मांगे पैसे, 5 मिनट में एसडीएम को बुलाने की दी धमकी..
पीड़ित पार्किंग ठेकेदार ने दरगाह कार्यालय और थाने में की शिकायत वीडियो हो रहा वायरल..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: एक कथित पत्रकार को फोरव्हीलर ठेकेदार से पैसों की डिमांड करना उस समय भारी पड़ गया जब ठेकेदार ने कथित पत्रकार से उससे पत्रकारिता से जुड़ा कार्ड दिखाने को कहा, तो वह बगले झांकने लगा।
दरअसल एक व्यक्ति जो पिछले कुछ दिनों से पिरान कलियर स्थित पार्किंग स्थलों पर जाकर कर्मचारियों से तय शुल्क से अधिक पर्ची देने की बात कर रहा था, खुद को पत्रकार बताते हुए प्रशासन से शिकायत कर कर्मचारियों से पैसों की डिमांड की जा रही थी।
कर्मचारियों ने ठेकेदार से सारा माजरा बताया जिसपर ठेकेदार ने उस व्यक्ति की शिकायत दरगाह प्रबंधक व कलियर थाना पुलिस से की। ब्रस्पतिवार को वह व्यक्ति एक बार फिर पिरान कलियर पहुँचा और पार्किंग स्थल जाकर कर्मचारी को डराने धमकाने लगा।
सूचना पर पार्किंग ठेकेदार भी मौके पर पहुँच गया और कथित पत्रकार से पत्रकारिता से जुड़ा कार्ड दिखाने को कहा, तो वह भड़क गया और एसडीएम को 5 मिंट में बुलाने व ठेके को निरस्त कराने की धमकी देने लगा।
ठेकेदार ने उस व्यक्ति को जब बताया कि उसकी शिकायत पहले ही दरगाह कार्यालय और थाना पुलिस से की गई है तो उसे रफूचक्कर होने में समय नही लगा। इस दौरान ठेकेदार ने कथित पत्रकार की वीडियो भी बनाई जिसमे वह 5 मिंट में एसडीएम को बुलाने की धमकी देता दिखाई दे रहा है।
फोरव्हीलर पार्किंग ठेकेदार इंतेज़ार राणा ने बताया उसने दरगाह प्रबंधन से इस वर्ष फोरव्हीलर पार्किंग का ठेका लिया है, नियम अनुसार कार्य किया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति जो अपने आप को पत्रकार बताता है पार्किंग में आकर कर्मचारियों को डरा धमका रहा है, झूठी शिकायत की धमकी देकर ठेकेदार से रकम दिलाने की बात कह रहा था। कथित पत्रकार की एक लिखित शिकायत दरगाह प्रबंधक व कलियर थाना पुलिस से की गई है।