
पंच👊नामा
तौकीर आलम- रुड़की: क्षेत्र के एक गांव में लाठी-डंडों से लेस दर्जन भर हमलावरों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट कर दी, साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और घर में रखे सामान में भी तोडफ़ोड़ की, जिसमे तीन महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, साथ ही पूरे की छानबीन में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के नगला कुबड़ा गांव निवासी एक युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती 10 फरवरी को युवक-युवती को लेकर फरार हो गया था।
बताया गया है कि दोनों ने 13 फरवरी को गाजियाबाद कोर्ट में रजिस्ट्रड कोर्ट मैरिज कर लिया, लेकिन वो अभीतक वापस नहीं लौटे। आरोप है कि आज शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे युवती पक्ष के कुछ लोग युवक के घर में घुस आए और घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट में तीन महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए, इस दौरान हमलावरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और घर में रखे सामान में भी तोड़फोड़ कर दी।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद हमलावर मौका पाकर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। देर शाम पीड़ित पक्ष की ओर से थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।