
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं से मारपीट और फायरिंग करने वाले कुख्यात “बैंगन गैंग” का पुलिस ने भर्ता बना दिया। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 06 बदमाशों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण को संवेदनशील मानते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया।
नगर कोतवाल रितेश शाह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और गहन सुरागरसी के बाद 23 सितम्बर को हिल बाईपास फ्लाईओवर के पास से छह आरोपियों — आयुष क्षेत्री, जतिन ऊर्फ सुजल, आकाश ऊर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत और हेमन्त — को गिरफ्तार किया।
इस दौरान आयुष क्षेत्री के पास से एक तमंचा 312 बोर और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी कुख्यात बैंगन गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। सरगना जतिन ऊर्फ सुजल पहले भी पुलिस पर फायरिंग और रामलीला में मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
अभियुक्तों के नाम व पते……
आयुष क्षेत्री पुत्र गोपाल सिंह, निवासी गौसाई गली खड़खड़ी (उम्र 21)
जतिन ऊर्फ सुजल पुत्र संजय चौहान, निवासी पत्ते वाली गली, कोतवाली नगर (उम्र 18)
आकाश ऊर्फ लंकेश पुत्र अशोक, निवासी प्राइवेट गली खड़खड़ी (उम्र 28)
आशीष पुत्र रामवीर, निवासी रामगढ़ खड़खड़ी (उम्र 18)
तुषार रावत पुत्र विमल सिंह, निवासी नींबू का घेर, नियर विष्णुघाट (उम्र 23)
हेमन्त पुत्र बाबू हल्दार, निवासी पत्ते वाली गली, खड़खड़ी (उम्र 22)आपराधिक इतिहास……
जतिन ऊर्फ सुजल : कई बार फायरिंग व आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका।
आयुष क्षेत्री : आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में वांछित।
हेमन्त : पूर्व में भी मारपीट और फायरिंग मामलों में आरोपी।
आकाश, तुषार, आशीष : गणेश महोत्सव मारपीट-फायरिंग मामले में नामजद।
बरामदगी…..
01 तमंचा .312 बोर
01 जिंदा कारतूस