दरिंदगी का शिकार महिला कांस्टेबल को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी भीम आर्मी….
: कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को फांसी देने की मांग
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: दरिंदगी का शिकार हुई दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल राबिया के लिए इंसाफ की मांग को लेकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के बैनर तले सैकड़ों युवा हरिद्वार में सड़क पर उतरे।
आजाद समाज पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष राशिद अली की अगुवाई में युवाओं ने ज्वालापुर में जामा मस्जिद कटहरा बाजार से रेल चौकी तक कैंडल मार्च निकाला और पीड़िता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
युवाओं ने नारे लगाए कि “राबिया बहन हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, ‘दिल्ली पुलिस शर्म करो-हत्यारों को फांसी दो।” इस दौरान राशिद अली ने कहा कि राबिया बहन से दरिंदगी करने वालों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। कहा कि जब तक बच्चियों और महिलाओं से हैवानियत करने वालों को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसे ही बहन-बेटियां जुल्म का शिकार होती रहेंगी। कैंडल मार्च निकालकर दरिंदो को फांसी देने की मांग करने वालों में अजमत अली, नदीम अहमद, साकिब, समीर अहमद, विशाल प्रधान, आमिर झोझा, रिजवान तुर्क, मुख्तियार अहमद, एडवोकेट फैजल, आक़िब तुर्क, संजीव, आनंद, रजनीश, आवेश कुरैशी आरिफ आदि दलित, मुस्लिम व अन्य समाज के सैकड़ों युवा शामिल रहे।
उधर, पिरान कलियर में भी भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार का पुतला फूंका। राबिया सैफी के साथ दरिंदगी करने वालो पर ठोस कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष गुलज़ार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नीरज कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष
मोहम्मद तालिब, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम कुमार, विधानसभा सचिव नितिन कुमार, अयाज, शादाब साबरी, मेहरबान, गुल्लू, सादाब, बाला, मोनू साबरी, आसिफ अंसारी, आशु अंसारी, नदीम अंसारी, सरजीव, साबान साबरी, मेहताब, वारिस साबरी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।