पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में तीन अलग-अलग हादसों में एक बालक और दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा सिडकुल क्षेत्र में सामने आया। यहां दो दिन से लापता चल रहे बालक का शव एक जोहड़ में मिला।
ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी के कारण बालक नहाने के लिए जोहड़ में गया होगा। उसी दौरान डूब गया। दूसरा हादसा उत्तरी हरिद्वार में हुआ। हरियाणा के नूंह से दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया।
जबकि तीसरी घटना में पत्नी से विवाद के बीच शिवालिकनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
—————————————-
खेलने के लिए निकला था बालक…..
सिडकुल क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी चौहान मार्केट निवासी रूबी का सात साल का बेटा आर्यन 21 अप्रैल को घर से खेलने की बात कहकर गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमवार को घर के पास जोहड़ किनारे उसके कपड़े मिले थे। मंगलवार सुबह फिर से पुलिस जोहड़ के आस पास पहुंची।
तब आर्यन का शव तलाब में उतराता हुआ मिला। मासूम का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि बालक के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि बालक नहाने गया था और उसी दौरान तालाब में डूब गया।
—————————————-
दोस्तों संग घूमने आया था नरवीर……
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नूंह जनपद हरियाणा के गांव आल्दो निवासी नरवीर अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया हुआ था। दोपहर के समय सभी दोस्त उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नम्बर 11 अग्रसेन घाट पर नहा रहे थे। उसी दौरान 40 वर्षीय नरवीर गंगा के तेज बहाव में आकर डूब गया। जल पुलिस के गोताखोरों ने सर्च आप्रेशन चलाया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी नरवीर का कुछ पता नहीं चल पाया। युवक की तलाश की जा रही है।
—————————————-
महिला हेल्पलाइन में होनी थी काउंसलिंग……
शिवालिकनगर के एच कलस्टर निवासी हरीश चंद ने अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस की शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि हरीश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी बीते तीन अप्रैल को अपने मायके सुभाषनगर ज्वालापुर चली गई थी। पत्नी ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत की थी।
मंगलवार को पत्नी काउंसलिंग के लिए हेल्प लाइन पहुंची थी। लेकिन हरीश नहीं पहुंचा। तब पुलिस ने पति से संपर्क साधा। हरीश का कहना था कि वह आत्महत्या कर रहा है। तब पत्नी ने पड़ोसियों को सूचना दी। यह भी सामने आया कि युवक बेरोजगार था और इसको लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता था। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।