
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️रुड़की
————————————————-
कांवड़ मेला ड्यूटी पर आए सिपाही का शव रैलिंग से-लटका मिला, आत्महत्या का शक…
रुड़की: हरिद्वार कांवड़ मेले में ड्यूटी के लिए आए पुलिस कांस्टेबल का शव मकान की सीढ़ियों से लटका मिला, सूचना पर पहुँची रुड़की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक पुलिस का जवान चमोली में तैनात था, और कांवड़ मेले में ड्यूटी के लिए रुड़की आया था। सिपाही वर्तमान से रूडकी कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में परिवार के साथ रह रहा था। बताया गया है कि सिपाही मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक़ मूलरूप से रुद्रप्रयाग निवासी 42 वर्षीय सुशील कुमार रूडकी कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में रह रहा था, 2017 में रूडकी कोतवाली में भी उनकी तैनाती रही और उसकी तैनाती वर्तमान में चमोली जिले में थी। वह कांवड़ डयूटी के लिए कुछ दिन पहले रूडकी आया था।आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उसने अपने घर में बनी सीढी से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया।
——————————————————–
गौकशी से पहले तीन गाय छुड़ाई…
रूड़की: गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने गौकशी के लिए ले जाई जा रही 3 गायों को छापा मारकर बरामद किया गया है इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली मंगलौर के रूडकी लंढौरा रोड का है। घटना की बाबत गौवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बीती रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिनी ट्रक में 3 गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर उत्तर प्रदेश से लंढौरा ले जा रहा है। सूचना पर मिनी ट्रक को पुलिस ने गाधारोणा तिराहे पर पकड लिया। पकडे गये आरोपी का नाम शहजान पुत्र जीशान निवासी ग्राम जबरदस्तपुर कोतवाली रूडकी है। पुलिस ने पहले पशु चिकित्सक को मौके पर बुलवाकर बरामद गायों का मेडिकल कराया और आरोपी शहजान के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
——————————————————
फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार….
रूड़की: कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने मामूली विवाद में फायरिंग करने के आरोपी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला 5 दिन पुराना है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि 23 जुलाई को आरोपी खुशनूर त्यागी ने मामूली विवाद के चलते अपने पड़ोसी पर फायरिंग की थी और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथी रिजवान सहित फरार हो गया था। एसआई संजय नेगी ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी खुशनूर त्यागी पुत्र फुरकान निवासी अशोक नगर ढण्डेरा रूडकी व उसके साथी रिजवान निवासी बन्धा रोड रूडकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है। दोनों ही आरोपी रूडकी कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बताए गए है।