कलियर में गुंडा तत्वों से दुकानदार परेशान, पुलिस से लगाई गुहार..
एसओ मनोहर भंडारी ने दिलाया नकेल डालने का भरोसा..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: दरगाह क्षेत्र के बाजारों में असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी से आजिज़ आकर स्थानीय दुकानदारों ने संयुक्त रूप से पिरान कलियर थाना इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों ने आरोप लगाया है दरगाह क्षेत्र के बाजारों व दरगाह परिसर में सैंकड़ों युवक गुट बना कर आते हैं और यहां आने वाली महिला ज़ायरीन व युवतियों से बैखौफ हो कर हुड़दंग करते हुए छेड़ छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, स्थानीय पुलिस ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया है कि इसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।पिरान कलियर विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाह पिरान कलियर के बाजारों में असामाजिक तत्वों की गतिविधयों से तंग आकर स्थानीय दुकानदारों ने संयुक्त रूप से पिरान कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी को प्राथना पत्र देकर कड़ी कार्रवाही की मांग की है। दुकानदारों ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि हर रोज़ आस पास से सैंकड़ों युवक गुट बना कर पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र के बाजारों में आकर आती जाती महिला ज़ायरीन युवतियों से छेड़ छाड़ व फब्तियां कसने जैसी घटनाओं को बेखौफ हो कर अंजाम देते हैं। जिस कारण बाजार व दरगाह क्षेत्र का माहौल तो खराब हो ही रहा है साथ ही इन गुटों की इस घाटिया हरकतों से यहां आने वाले ज़ायरीन भी भयभीत हो जाते हैं स्थानीय दुकानदार अज़ीम सिद्दीक़ी सलीम पीरजी गोलडन आज़ाद अली गुलफरीद ने बताया है कि हम ने ऐसे दर्जनों युवकों की पहचान की है जो हर रोज़ गुट बना कर पिरान कलियर आते हैं ओर यहां आती जाती महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं हैरानी की बात यह कि यह दर्जनों गुट बेखौफ हो कर यहां इस तरह की घटनाओं अंजाम दे कर रफूचक्कर हो जाते हैं उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को तहरीर के माध्यम से पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया है पुलिस ने उचित कार्रवाही करने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर नौमी मियां, अनवार साबिर, इमरान, नौशाद त्यागी, सरफराज पीरजी, शाकिर अली, मंसूर मालिक, इमरान ठेकेदार, सरफराज सिद्दीकी, अवैस अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।