
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को धर दबोचा, बल्कि पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। एसएसपी के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जाने लगी।
सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान ने बताया कि बीती 27 जनवरी को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था।
जांच के दौरान आरोपी नवीन पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम सराय मिश्रन, थाना खीरो, जनपद रायबरेली (उ.प्र.), हाल निवासी रामधाम कॉलोनी, थाना सिडकुल, को गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। वहीं, पीड़िता को आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण व काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।
पुलिस टीम….
1:- अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान
2:- कांस्टेबल जयकृत सिंह
3:- महिला कांस्टेबल शान्ता



