पंच👊नामा
विकास कुमार- रुड़की: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे कुछ युवक आपस मे मारपीट करते नजर आरहे है। वीडियो सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पुल के पास का है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पुल के पास कुछ युवकों का आपस मे विवाद हो रहा था, देखते ही देखते युवकों में मारपीट शुरू हो गई, लात घुसे और बैल्ट से खूब वार किए गए, पुल से गुजर रहे राहगीरों ने जब युवकों के बीच मारपीट का माजरा देखा तो पुल पर जाम लग गया।

इसी दौरान किसी राहगीर ने झगड़े का पूरा वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में कुछ युवक घायल भी हुए है, जबकि ये भी बताया गया है कि युवक को पिटता देख उसे बचाने आए कुछ राहगीरों को भी दबंग युवकों ने पीटा हैं। मारपीट की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।