पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर मोड़ के पास एक प्रतिष्ठान पर ग्राहकों से अभद्रता करने के चलते हटाए गए कर्मचारी ने फोन पर बालाजी ज्वैलर्स की तरह दिनदहाड़े डकैती डलवाने और हत्या करवा देने की धमकी दे दी। कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अनुराग कौशिक की विवेक विहार रानीपुर मोड़ पर ओमकार मेटल के नाम से प्रतिष्ठान है। पुलिस को दी गई तहरीर में अनुराग ने बताया कि 31 अगस्त को एक परिचित ने दुकान पर एक युवक को नौकरी पर रखवाया था।
सात सितंबर को उन्हें किसी काम से बाहर जाना पड़ गया। जब वापस लौटकर आए तो ग्राहकों ने उन्हें जानकारी दी कि कर्मचारी विपिन निवासी रायवाला ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। ग्राहकों से अभद्रता करने पर 10 सितंबर को उसका हिसाब करते हुए उसे प्रतिष्ठान पर आने के लिए मना कर दिया।
शुक्रवार को उसने फोन किया और धमकी दी कि प्रतिष्ठान पर डकैती डलवा देगा। साथ ही हत्या करवाएगा। कारोबारी ने जान का खतरा जताया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।