हरिद्वार

आया ऊंट पहाड़ के नीचे: कार्रवाई के डर से थाने पहुंचा यूट्यूबर, वीडियो डिलीट कर मांगी माफी..

एक बार फिर हुआ "पंच👊नामा...की खबर का बड़ा असर, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और सब्सक्राइबर पाने के चक्कर में धर्मनगरी में घूम-घूम कर बीयर बांटने वाले यूट्यूबर अंकुर चौधरी की अकल चंद घंटे में ही ठिकाने आ गई। “पंच👊नामा… की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

हरकत में आई पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जिससे यूट्यूबर की हवा टाइट हो गई और उसने तुरंत वीडियो डिलीट की और जेल जाने से बचने के लिए खुद ही सिडकुल थाने पहुंच गया। यहां उसने अपनी गलती की माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने का वादा किया। पुलिस ने आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान किया और दोबारा ऐसी गलती करने पर जेल भेजने की चेतावनी देकर उसे विदा किया। कुल मिलाकर यूट्यूबर के लिए “जान बची तो लाखों पाये, लौट के बुद्धू घर को आये” वाली स्थिति हो गई।बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें अंकुर चौधरी नाम का यूट्यूबर धर्मनगरी में घूम-घूम कर लोगों को बीयर बांटता नजर आया। लाइक और कमेंट पाने की होड़ में यूट्यूबर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए बीयर का गिफ्ट लेकर दक्ष नगरी कनखल ही जा पहुंचा। वीडियो में यूट्यूबर अंकुर चौधरी दादूबाग पुलिया पर छोटी नहर किनारे बीयर का गिफ्ट पैक छुपाता दिखा। उसमें खुलेआम यह ऐलान भी किया कि कनखल से उसे बहुत सारा प्यार मिला इसलिए उनके लिए गिफ्ट में बीयर लेकर आया है। धर्मनगरी की मर्यादा से जुड़े इस मुद्दे को आपके प्रिय समाचार पोर्टल “पंच👊नामा… ने प्रमुखता से उठाते हुए अधिकारियों का ध्यान इस तरफ दिलाया। तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से उज्ज्वल पंडित समेत कई संस्थाओं ने इसका विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिटी की पुलिस आरोपी यूट्यूबर की तलाश में जुट गई। दोपहर होते-होते यूट्यूबर को लगने लगा कि अब उसका जेल जाना तय है।

फाइल फोटो: इंस्टाग्राम

इसलिए उसने आनन-फानन में अपने अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दी। शाम के समय सिडकुल थाने पहुंचकर माफी मांगते हुए यह वादा भी किया कि दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा। सिडकुल थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है और चेतावनी भी दी कि दोबारा ऐसी कोई वीडियो बनाई तो जेल भेजा जाएगा।
——————————————–
कानून की पढ़ाई के बावजूद गलती……पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकुर चौधरी पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मंत्रा अपार्टमेंट, सिड़कुल ने एलएलबी की डिग्री हासिल की हुई है। कानून की समझ होने के बावजूद उसने ऐसा कृत्य किया, लेकिन ये भी सच है कि कानून का ज्ञान होने के चलते जेल जाने से बचने के लिए उसने माफी मांगने में भी देर नहीं की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक आस्था का केन्द्र है, ऐसे कृत्य यहां किसी भी सूरत में सहन नही किए जाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!