अब उत्तराखंड पहुंची ईडी, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी, कई अफसर भी राडार पर..
दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़ सहित 16 जगहों पर छापेमारी कर रही टीमें, कांग्रेस नेताओं में हड़कंप, सियासत भी गर्म..

पंचनामा-ब्यूरो
देहरादून: कई राज्यों में बड़े आप्रेशन अंजाम देने के बाद ईडी ने अब उत्तराखंड का रुख किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। हरक सिंह रावत सहित कई अधिकारी भी ईडी के राडार पर हैं। छापेमारी दिल्ली, देहरादून व चंडीगढ़ में कुल 16 जगहों पर होने की बात सामने आ रही है। मामला पाखरो वन कटान के चर्चित मामले से जुड़ा बताया जा रहा है।

कार्रवाई से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही सियासत भी गर्म हो गई है। कांग्रेस इस कार्रवाई को विपक्ष के खिलाफ षड्यंत्र का हिस्सा बता रही है।वन अफसरों से पूछताछ की तैयारी….
हरक सिंह रावत के खिलाफ कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ टाइगर रिजर्व में पाखरो सफारी निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप बतए जा रहे हैं। इस मामले में पूर्व डीएसओ किशन चंद भी ईडी रडार पर आ चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 10 अधिकारियों से पूछताछ की भी तैयारी है। आज सुबह ही ईडी की टीम देहरादून में हरक सिंह के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर व झाझरा इंस्टीट्यूट में पहुंच गई। यहां टीमों ने घर खंगालते हुए कुछ दस्तावेजों की तलाश की है।
—————————————-
भाजपा और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हरक…..

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में ही नहीं बीजेपी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं। जिस घोटाले की जांच ईडी कर रही है, वह कांग्रेस सरकार के दौरान का है। हरक सिंह रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर फिर से कांग्रेस का हाथ थामा था। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह रावत को हरिद्वार या किसी अन्य सीट पर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की तैयारी भी चल रही है। इस बीच ईडी की छापेमारी ने हरक सिंह रावत के लिए मुश्किलें खड़े कर दी हैं।