अपराधहरिद्वार

कप्तान ने लापरवाह थाना प्रभारियों की लगाई क्लास, अच्छा काम करने वालों को शाबाशी..

पुलिस को सूचना दिए बगैर गाड़ी पकड़ी तो फाइनेंसरों पर होगा लूट का मुकदमा, जिले के 15 पुलिसकर्मी सम्मानित, देखें नाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले भर के थाना कोतवाली में काम-काज की समीक्षा की। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में देरी पर नाराजगी जताई एसएसपी ने पूछा कि महीनों तक प्रार्थना पत्र लटकाए रखने का क्या औचित्य है। प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेने और इनामियों के धरपकड़ के निर्देश देते हुए एसएसपी ने हिदायत दी कि नशे के खिलाफ अभियान को कोई भी थाना प्रभारी हल्के में न ले। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने एनडीपीएस व गैंगेस्टर जैसे मुकदमों में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए धाराओं को लेकर थाना कोतवाली प्रभारियों का तकनीकी ज्ञान भी बढ़ाया। वहीं, नवंबर माह में अलग-अलग घटनाओं के खुलासों में अहम भूमिका निभाने वाले 15 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी हरिद्वार)

क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि मोडिफाइड साइलेंसर, डिजाइनर नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, नाबालिग बच्चों के गाड़ी चलाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान को गंभीरता से लें। इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में कम परफॉर्मेंस देने वाले थाना प्रभारी अपनी परफारमेंस में सुधार करें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपके थाना क्षेत्र में कोई इनामी अपराधी मौजूद है और आपको उसकी जानकारी ही नहीं। जिन अपराधियों पर अभी तक इनाम घोषित नहीं किया गया है, जल्द कराएं। उत्तराखंड पुलिस एप व एप के सब-कंटेंट गौरा शक्ति को आमजन तक पहुंचाने के लिए उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को एक फिक्स टार्गेट दिया जाए। ऐसे अपराधी जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करें। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बिल्कुल कोताही न बरती जाए। कहा कि समाज एक दिन में नहीं सुधरता है, लेकिन अगर हम कोशिश जारी रखेंगे तो कुछ समय में बदलाव महसूस होगा। इस दौरान एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ सदर बहादुर चौहान, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक, एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव सहित जिले भर के अधिकारी व थाना कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
—————————————
फाइनेंस वालों पर दर्ज होगा लूट का केस…..
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि किश्त ना चुकाने पर फाइनेंसर को बिना पुलिस को जानकारी दिए गाड़ी उठाने के प्रकरण प्रकाश में आए तो बिल्कुल स्पष्ट समझ लें कि फाइनेंस वालों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज होगा।
—————————————-
इनको मिला सम्मान…….
एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट, एसओजी प्रभारी हरिद्वार रणजीत तोमर, शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, हरिद्वार एसओजी सिपाही उमेश, हरवीर, वसीम, अजय, नरेन्द्र, थाना भगवानपुर में तैनात सिपाही सचिन कुमार व उबैदुल्ला, ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही दिनेश कुमार, कोतवाली नगर से मुकेश चौहान, थाना बहादराबाद से सिपाही सुनील चौहान, फायर सर्विस सिडकुल से अवतार बिष्ट, भगवानपुर उप यूनिट से उपनिरीक्षक विवेक सती को नवंबर माह में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पुलिस मैन आफ दा मंथ का खिताब दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!