अपराधउत्तराखंड

अब एक जिले से दूसरे जिले में चली तबादला एक्सप्रेस, गढ़वाल में 24, कुमाऊं में 16 इंस्पेक्टर इधर से उधर..

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी गढ़वाल और आईजी कुमाऊँ ने जारी की तबादला लिस्ट..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब इंस्पेक्टरों की एक जिले से दूसरे जिलों के बीच तबादलों की सूची भी जारी हुई है।

फाइल फोटो

आईजी गढ़वाल करण सिंह नागन्याल ने सोमवार को अलग-अलग जिलों में तैनात 24 इंस्पेक्टर को इधर से उधर कर दिया। अगले कुछ दिनों में दारोगाओं की तबादला लिस्ट भी आने की संभावना है।

फाइल फोटो

तबादला सूची के अनुसार देहरादून से राजेंद्र सिंह रावत को चमोली, सतवीर बिष्ट को देहरादून से पौड़ी, नंदकिशोर भट्ट को देहरादून से पौड़ी, मनोज असवाल को देहरादून से उत्तरकाशी, देहरादून से सूर्यभूषण नेगी को हरिद्वार और हरिद्वार से इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक को टिहरी, राकेन्द्र कठैत को रुद्रप्रयाग, मुकेश चौहान को रुद्रप्रयाग, अमरजीत सिंह को उत्तरकाशी मनोज मेनवाल को देहरादून भेजा गया है।

फाइल फोटो

जबकि चमोली से कुलदीप रावत को देहरादून, राजेंद्र रौतेला को रुद्रप्रयाग, टिहरी से प्रदीप पंत को देहरादून, कमल मोहन भंडारी को हरिद्वार, पंकज देवरानी को देहरादून देवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार, रुद्रप्रयाग से जयपाल नेगी को चमोली, अजय जाटव को टिहरी, योगेंद्र गोसाई को टिहरी, उत्तरकाशी से अजय सिंह को हरिद्वार, खजान सिंह को हरिद्वार, पौड़ी से विनोद गोसाई को देहरादून, गोविंद कुमार को हरिद्वार और रघुवीर सिंह का तबादला देहरादून किया गया है। इस तबादला सूची के बाद अब तबादले की जद में आने वाले दारोगाओं की धड़कनें भी बढ़ गई हैं।

फाइल फोटो

इसी तरह कुमाऊं रेंज में आईजी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने भी 16 इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। लिस्ट के अनुसार उधमसिंह नगर से बसंती आर्य को अल्मोड़ा, विजेंद्र शाह को पिथौरागढ़, जगदीश सिंह को अल्मोड़ा, प्रकाश सिंह दानू को नैनीताल, सलाउद्दीन को बागेश्वर, नैनीताल से प्रीतम सिंह को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से अरुण कुमार, राजेश यादव व नासिर हुसैन को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से श्वेता तिवारी व अजय लाल शाह बागेश्वर, बागेश्वर से राजेंद्र सिंह रावत व त्रिलोक राम को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से प्रभात कुमार को बागेश्वर, हिमांशु पंत को अल्मोड़ा और महेश चंद्र पांडे को बागेश्वर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!