
पंच👊नामा-पिरान कलियर: चुनाव के अंतिम चरण में प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। विरोधियों के खेमों में सेंधमारी से लेकर साम, दाम, दंड, भेद तमाम प्रक्रिया आजमाई जाने लगी है। चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए डोर-टू-डोर, रोड शो, जनसंपर्क अभियान में ताकत झोंकी जा रही है। इसी कड़ी में पिरान कलियर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान लगातार बढ़त बना रहे है। अपने कुनबे को बड़ा करने के लिए विरोधियों के समर्थकों में सेंधमारी कर अपने पाले में ला रहे है। रामपुर गाँव के फुरकान गुट के माने जाने वाले खैराती परिवार को अपने साथ लाने में भूरा प्रधान कामयाब हुए है। भूरा प्रधान ने बताया खैराती परिवार का अपना जनाधार है जिनके साथ आने से पार्टी और प्रत्याशी दोनो को बल मिला है। बड़ा कुनबा साथ आने के बाद प्रत्याशी भूरा प्रधान का रामपुर में बग्गी में बैठाकर स्वागत किया गया और भरपूर समर्थन के साथ जीत का आश्वासन दिया।