पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा होने के साथ ही काफी सूझबूझ वाले नेता हैं, भाजपा हाईकमान के इस दावे की शुक्रवार को तस्दीक हो गई। भाजपा की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने के दौरान मस्जिद से अजान की आवाज़ आते ही मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन रोक दिया। जब तक अज़ान पूरी नहीं हो गई, मुख्यमंत्री हाथ में माइक लेकर मंच पर ही ख़ामोश खड़े रहे। अजान खत्म होने पर करीब दो मिनट बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर अधिकांश लोग सीएम पुष्कर धामी की प्रशंसा कर रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा है कि भाजपा के “सबका साथ-सबका विकास” नारे को उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ही चरितार्थ कर सकते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है कि सभी धर्मों का सम्मान करने से ही कोई व्यक्ति या राजनेता महान बनता है। एक अन्य यूजर ने तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सर्व धर्म सम्मान का गुण सीखने की नसीहत दे डाली है। वहीं, श्रीनगर के रामलीला मैदान में भाजपा की जनआशीर्वाद रैली को संबोधित करते सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि अपने स्तर पर जन समस्या का समाधान करें, नहीं तो जवाब देने के लिए तैयार रहें।
